ETV Bharat / state

मतदान सामग्री लेकर बूथ की ओर निकले मतदानकर्मी, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए प्रशासन सख्त

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है.

बूथ पर जाते मतदान कर्मी
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 12:17 PM IST

जमुईः 17वीं लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में होना है. उनमें गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान कराने की जिम्मेवारी जिलाअधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के ऊपर है. लिहाजा जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है.

17वीं लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से पूरे देश भर में 7 चरणों में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की थी. सात चरणों में होने वाले मतदान में बिहार के 4 लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है. वहीं, जमुई लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आता है, जिसमें तारापुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 324 है. जबकि शेखपुरा जिले की शाहपुरा विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केंद्र हैं. जबकि जमुई विधानसभा क्षेत्र में 298 मतदान केंद्र हैं. वहीं, झाझा विधानसभा क्षेत्र में 336 मतदान बूथ बनाया गया है. चकाई में 321 मतदान केंद्र हैं.

Voting sttaff
बूथ पर जाते मतदान कर्मी

बूथ की ओर चले मतदान कर्मियों
जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को पहले से प्रशिक्षित किया जा चुका है. सभी मतदान कर्मियों को और उनके सहयोगियों को मतदान प्रक्रिया के तहत मिलने वाली सामग्री के साथ उन्हें अपने अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है. जमुई के सभी 5863 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं.

जानकारी देते मतदानकर्मी

कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील
जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जमुई लोकसभा क्षेत्र में गुलाबी बूथ के साथ-साथ कई आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं ,जबकि जमुई लोकसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिसे संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. अब देखने वाली बात यह होगी आने वाले 11 अप्रैल को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ-साथ स्वच्छ माहौल में हो पाता है या नहीं, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

जमुईः 17वीं लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में होना है. उनमें गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान कराने की जिम्मेवारी जिलाअधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के ऊपर है. लिहाजा जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है.

17वीं लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से पूरे देश भर में 7 चरणों में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की थी. सात चरणों में होने वाले मतदान में बिहार के 4 लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है. वहीं, जमुई लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आता है, जिसमें तारापुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 324 है. जबकि शेखपुरा जिले की शाहपुरा विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केंद्र हैं. जबकि जमुई विधानसभा क्षेत्र में 298 मतदान केंद्र हैं. वहीं, झाझा विधानसभा क्षेत्र में 336 मतदान बूथ बनाया गया है. चकाई में 321 मतदान केंद्र हैं.

Voting sttaff
बूथ पर जाते मतदान कर्मी

बूथ की ओर चले मतदान कर्मियों
जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को पहले से प्रशिक्षित किया जा चुका है. सभी मतदान कर्मियों को और उनके सहयोगियों को मतदान प्रक्रिया के तहत मिलने वाली सामग्री के साथ उन्हें अपने अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है. जमुई के सभी 5863 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं.

जानकारी देते मतदानकर्मी

कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील
जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जमुई लोकसभा क्षेत्र में गुलाबी बूथ के साथ-साथ कई आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं ,जबकि जमुई लोकसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिसे संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. अब देखने वाली बात यह होगी आने वाले 11 अप्रैल को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ-साथ स्वच्छ माहौल में हो पाता है या नहीं, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

Intro: मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

ANC- 17वीं लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव बिहार के दिन चार लोकसभा क्षेत्रों में होना है उनमें गया नवादा औरंगाबाद और जमुई लोकसभा क्षेत्र आता है जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान कराने की जिम्मेवारी जिला अधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र के कुमार के ऊपर लिहाजा जिलाधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार चुनाव को लेकर तैयारी कर ली है मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ अपने अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है देखिए पूरी रिपोर्ट


Body:मतदान सामग्री लेकर बूथ की ओर निकले मतदान कर्मी

VO- 17 वीं लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से पूरे देश भर में 7 चरणों में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की गई । सात चरणों में होने वाले मतदान में बिहार के 4 लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद गया नवादा और जमुई में 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है जिसके लिए 18 मार्च 2019 को अधिसूचना जारी की गई जिसके बाद 25 मार्च को नामांकन दाखिल करने का अंतिम तिथि तय की गई उसके साथ ही 26 मार्च को नाम निर्देशन पत्र की संविदा तिथि और नाम वापसी की तिथि 18 मार्च को तय की गई 11 अप्रैल को मतदान की प्रथम चरण के मतदान की तारीख तय की गई।
वहीं जमुई लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आता है जिसमें तारापुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 324 है जबकि शेखपुरा जिले की शाहपुरा विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए वहीं सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केंद्र हैं जबकि जमुई विधानसभा क्षेत्र में 298 मतदान केंद्र हैं वही झाझा विधानसभा क्षेत्र में 336 मतदान बूथ बनाया गया है वहीं चकाई में 321 मतदान केंद्र कुल मिलाकर जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र है जहां 11 अप्रैल को वोट डाला जाएगा।
जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस ली है वहीं जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को पहले से प्रशिक्षित प्रशिक्षित किया जा चुका है और अब सभी मतदान कर्मियों को और उनके सहयोगियों को मतदान प्रक्रिया के तहत मिलने वाली सामग्री के साथ उन्हें अपने अपने बूथ पर जाने का आदेश दे दिया गया है


Conclusion:शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार

जमुई लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस लिया है और सभी 5863 बूथों पर सुरक्षा के साथ साथ सभी मतदान कर्मियों को पूरी तरह प्रशिक्षित प्रशिक्षित किया जा चुका है वहीं जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जमुई लोकसभा क्षेत्र में गुलाबी बुध के साथ साथ कई आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं ,जबकि जमुई लोकसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील है जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है ।
अब देखने वाली बात यह होगी आने वाले 11 अप्रैल को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ साथ स्वच्छ माहौल में हो पाता है या नहीं यह आने वाला वक्त ही बताएगा
ईटीवी भारत के लिए जमुई से ब्रजेंद्र नाथ झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.