जमुई(झाझा): राशनकार्ड बनाने में हो रही जन समस्याओं को लेकर झाझा प्रखंड कार्यालय परिसर में जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में मोर्चा के संयोजक बिनोद यादव, सूर्यावत्स, बीके यादव, मुकेश कुमार, फुलवा देवी,अंजीन कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे.
संयोजक बिनोद यादव ने बताया कि शिविर में आवेदन जमा करने वाले लोगों को ना ही रिसीविंग दिया गया और न ही हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लिया गया. किसी पदाधिकारी ने जांच पड़ताल या पूछताछ तक नहीं की. विकास मित्र और कार्यपालक सहायक के द्वारा फार्म जमा लिया जाता है. यदि विकास मित्र और कार्यपालक सहायक के द्वारा ही फार्म जमा लेना है तो गांव के कोने कोने से लोगों को लंबी दूरी तय कर इस कोरोना काल में प्रखंड मुख्यालय में भीड़ लगाना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- जमुई: राशनकार्ड बनवाने की जद्दोजहद, परेशान हो रहीं महिलाएं
पंचायत भवनों में ही शिविर लगाना चाहिए. जिससे पंचायत के लोग शारीरिक, मानसिक, आर्थिक नुकसान के साथ कोरोना तथा अन्य परेशानियों से बच सकें. संयोजक ने मांगों पर जिक्र करते हुये बताया कि सबसे पहली मांग आवासीय प्रमाण पत्र की ऑनलाइन रिसिविंग को मान्य किया जाये या फिर पुनः शिविर लगाया जाये. इसके अलावे आवासीय प्रमाणपत्र नहीं बना पाने वाले लोगों से पुनः फार्म लिया जाये.