जमुई: बीजेपी कार्यकर्ता की बहन प्रीति बाला की मौत के 6 दिन बाद आक्रोशित लोगों ने पुष्पांजलि अस्पताल प्रबंधक का पुतला जलाया. इस दौरान लोगों ने प्रशासन से अस्पताल प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की.
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता सोनू रावत ने कहा कि पिछले दिनों बहन प्रीति बाला के इलाज में घोर लापरवाही बरतने और सही तरीके से इलाज नहीं करने के कारण उसकी 18 जुलाई को मौत हो गई थी, लेकिन घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी दोषी चिकित्सक और पुष्पांजलि अस्पताल के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई.
![Ndnnd](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:56:22:1595658382_bh-jam-07-putla-7209028_24072020194643_2407f_1595600203_6.jpg)
वहीं, राजीव सिन्हा ने कहा कि पिछले 5 दिनों से हम लोग लगातार जिले के सभी प्रखंडों में आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे हम सभी बेहद दुखी है अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो युवा अपने सब्र की बांध को तोड़ देगा.
न्याय नहीं मिलने पर आमरण अनशन
कुन्दन यादव ने कहा कि जब तक बहन प्रीति बाला को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक इसी तरह से जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंडों में चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो सभी युवा आमरण अनशन पर चले जाएंगे.