ETV Bharat / state

जमुई: दवा व्यवसायी से लूटपाट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, हथियार और नगदी भी बरामद - Misir Maniyadda Bigha Road in jamui

जमुई में पुलिस ने दवा व्यवसायी से लूट मामले मे एक आरोपी (accused arrested in jamui) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से हथियार के साथ नगदी और मोटरसाइकिल भी बरामद किया. पढ़ें पूरी खवर...

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/23-September-2022/bh-jam-01-girftar-bh10065_23092022173843_2309f_1663934923_913.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/23-September-2022/bh-jam-01-girftar-bh10065_23092022173843_2309f_1663934923_913.mp4
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:54 PM IST

जमुई: जमुई में दवा व्यवसाई से लूटपाट (loot in jamui) मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 22 सितंबर को 11 बजे के करीब दौलतपुर निवासी दवा व्यवसायी मुकेश कुमार ठाकुर से आरोपियों ने डेढ़ लाख रूपए लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें- एम्स दीघा एलिवेटेड पथ पर लूट मामले के पांच अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और गोली बरामद

हथियार के दम पर की गई थी लूट: जानकारी के मुताबिक दवा व्यवसाई मुकेश कुमार ठाकुर दवा खरीदने के लिए बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था. तभी मिसिर मनियड्डा बीघा रोड (Misir Maniyadda Bigha Road in jamui) स्थित पसोटन के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो अपराधी द्वारा हथियार के बल पर पहले उसके मोटरसाइकिल को रूकवाया गया और फिर हथियार सटाकर डिक्की में रखे डेढ़ लाख रूपए और आधार कार्ड लूट लिया था.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट कांड में शामिल दो अपराधी हथियार लेकर जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन की ओर से जमुई की ओर आ रहा है. सूचना के बाद 112 वाहन सहित पुलिसकर्मियों ने अपराधियों की घेराबंदी की जिसमें एक अपराधी दिघोय निवासी राजेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा है. गौरतलब है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. जिसमें सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.

अपराधी के पास से हथियार बरामद: पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, लूटे गए पांच लाख रूपए, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री बरामद किया।

"इस घटना में चार अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिसकी पहचान कर ली गई है. जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा".- शौर्य सुमन, एसपी जमुई

ये भी पढ़ें- मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग और बमबाजी

जमुई: जमुई में दवा व्यवसाई से लूटपाट (loot in jamui) मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 22 सितंबर को 11 बजे के करीब दौलतपुर निवासी दवा व्यवसायी मुकेश कुमार ठाकुर से आरोपियों ने डेढ़ लाख रूपए लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें- एम्स दीघा एलिवेटेड पथ पर लूट मामले के पांच अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और गोली बरामद

हथियार के दम पर की गई थी लूट: जानकारी के मुताबिक दवा व्यवसाई मुकेश कुमार ठाकुर दवा खरीदने के लिए बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था. तभी मिसिर मनियड्डा बीघा रोड (Misir Maniyadda Bigha Road in jamui) स्थित पसोटन के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो अपराधी द्वारा हथियार के बल पर पहले उसके मोटरसाइकिल को रूकवाया गया और फिर हथियार सटाकर डिक्की में रखे डेढ़ लाख रूपए और आधार कार्ड लूट लिया था.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट कांड में शामिल दो अपराधी हथियार लेकर जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन की ओर से जमुई की ओर आ रहा है. सूचना के बाद 112 वाहन सहित पुलिसकर्मियों ने अपराधियों की घेराबंदी की जिसमें एक अपराधी दिघोय निवासी राजेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा है. गौरतलब है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. जिसमें सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.

अपराधी के पास से हथियार बरामद: पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, लूटे गए पांच लाख रूपए, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री बरामद किया।

"इस घटना में चार अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिसकी पहचान कर ली गई है. जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा".- शौर्य सुमन, एसपी जमुई

ये भी पढ़ें- मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग और बमबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.