जमुई(झाझा): जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. बताया जाता है कि मजदूर मैजिक वाहन पर सवार होकर बोडवा पंचायत से नल जल योजना का कार्य कर अपने घर लौट रहे थे. तभी नागीडैम निकट छेना मोड़ के पास गाड़ी पलट गई. जिससे वाहन में सवार 6 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक वाहन में फंसे मजदूर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. तभी स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनकी मदद की. ग्रामीणों ने वाहन में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सभी घायलों को इलाज के लिए झाझा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही झाझा थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों ने बताया कि चालक नशे की हालात में था. उसे बार-बार ठीक से गाड़ी चलाने को कहा जा रहा था लेकिन वह मनमानी कर रहा था. छेना मोड़ के पास चालक ने अचानक ब्रेक मारी और तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी.
घायलों को किया गया रेफर
बता दें कि घायलों की पहचान किवाड़ गांव के मो. पप्पू और रिजवान, अन्य चार अमरथ गांव निवासी मो. अरमान, सोहराब, किताबुल ताहिर और मो. राजा के रूप में हुई है. सभी को डाॅ. बीके राय और डाॅ. सदाब अहमद की ओर से प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखने हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.