जमुई: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग के पिरहिंडा के पास का है. जहां एक कार ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-02-accident-7209028_10062020160248_1006f_01750_888.jpg)
सड़क हादसे में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले के बुलो गांव निवासी शंभू ठठेरा सिकंदरा चौक पर बर्तन बेचने का काम करता था. जो बुधवार की दोपहर अपनी साइकिल से बर्तन बेचकर शेखपुरा की ओर से सिकंदरा लौट रहा था. तभी सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग के पिरहिंडा गांव के पास युवक जैसे ही पहुंचा. सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार इंडिका कार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में जीतन शर्मा नाम का एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर उसमें सवार कुछ लोगों के साथ मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं, इस घटना में घायल जीतन शर्मा उर्फ जितेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल जीतन शर्मा ने बताया कि वह पास के ही सैलून से दाढ़ी बनाकर अपने घर मतासी की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में छानबीन शुरू कर दी है.