जमुई(झाझा): झाझा नगर पंचायत कार्यालय के पास एक मकान में 35 वर्षीय शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान थाना के सामने वाली गली में रहने वाले मुकेश कुमार के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार, मुकेश के लगभग एक घंटे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने फोन पर संपर्क किया लेकिन मुकेश ने फोन नहीं रिसीव किया.
जिसके बाद परिजन उसे खोजते हुये नगर पंचायत कार्यालय के समीप वाले मकान में पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो कुछ लोगों ने किसी तरह मकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा मुकेश का शव फंदे से लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें- दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, जांच में जुटी जमुई पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसआई वीरभ्रद सिंह, राजकुमार पासवान मृतक के घर पर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है. लोगों ने बताया कि मुकेश काफी शांत स्वभाव का था.