ETV Bharat / state

हां मैंने पी हैः रिक्शा पर लाउस्पीकर लगाकर कहने लगा शराबी- 'घर-घर दारू, गली-गली बिक रहा है शराब' - शराबी लाउडस्पीकर पर शराबबंदी की पोल खोला

जमुई के सब्जी मंडी में लोगों को अचानक लाउडस्पीकर से एक आवाज सुनाई पड़ती है. बोला जा रहा था, गली-गली शराब बिक रही है. कहीं शराबबंदी नहीं है. लोगों ने देखा, वह खुद शराब पीए हुए था. पूछने पर उसने कहा, लोगों को जागरूक कर रहा हूं. हालाकि शराबंदी की पोल खोलना इस शख्स को भारी भी पड़ गया- पढ़ें रिपोर्ट.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 5:25 PM IST

जमुईः 'गली-गली शराब मिल रहा है. इसको लेकर जमुई (Jamui) के थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक कुछ नहीं कर रहे हैं. हमारे नीतीश सरकार (Nitish Government) ने शराबबंदी की लेकिन कहीं शराब बंद नहीं हुआ. लोग पी रहे हैं, हमारे मां-बहनों को नजरबंद कर रहा है.' साहब, यह हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे हैं. यह तो एक शराबी कह रहा है. जी हां, शराब पीकर एक व्यक्ति रिक्शा पर लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर यह अनाउंसमेंट कर रहा है. इकरार करते हुए कह भी रहा है, 'हां... हम पीए हुए हैं. बिक रहा है तो पी रहे हैं. हमारे इस सब्जी मंडी में सब जानता है.'

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नशे में धुत शख्स ने थाने में घंटों मचाया उत्पात

हालांकि शराबी को शराबंदी की पोल खोलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. टाउन थाने की पुलिस ने उसको घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. माइक से शराबबंदी का पोल खोलना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था.

देखें रिपोर्ट.

मामला हास्यास्पद जरूर लग रहा होगा. लेकिन उस व्यक्ति का दावा है कि हमने पुलिस को दिखाने के लिए ही शराब पी रखी है. सबको बता रहे हैं, क्योंकि लोग इससे जागरूक होंगे. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी का है. अचानक सड़कों पर आवाज आने लगी कि पूरे गली मुहल्ले में शराब बिक रही है.

लोगों ने बाहर निकल कर देखा, तो एक शराबी को एनाउंसमेंट करते देखा. नाम पूछने पर उसने कहा, मेरा नाम एम के वाई है. जबकि स्थानीय लोगों के मुताबिक उसका नाम नरेश है. रिक्शा चलाता है. कहीं कोई प्रचार-प्रसार करता है, तो इन्हीं के रिक्शे की उपयोग लोग करते हैं.

घर से बाहर निकले लोगों में किसी ने उससे पूछ लिया कि खुद शराब पीए हुए हो और प्रचार कर रहे हो, क्या मकसद है? उसने बताया कि मिलता है तभी तो पीते हैं. कहां है शराबबंदी. हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सरकार तो कुछ करेगी नहीं. न ही जिला प्रशासन. पुलिस प्रशासन कुछ करेगी दारू और बालू का खेल खुलेआम चल रहा है. किससे छुपा है. सभी जानते हैं.

एनाउंसमेंट कर रहे नरेश ने कहा, छोटे-छोटे बच्चे नशे का शिकार हो रहे हैं. भांग, गांजा, कोरेक्स यहां तक कि शराब भी पी रहे हैं. इंसान बर्बाद हो रहा है. मां-बहन को परेशानी हो रही है. सरकार के थाना प्रभारी, जिला प्रभारी, पुलिस अधीक्षक आदि गौर नहीं कर रहे हैं. तभी तो खुलेआम बिक रहा है शराब. और बालू गली मुहल्लों में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें- क्वॉरेंटाईन सेंटर में शराब पीकर युवक ने जमकर किया हंगामा, पुलिस के शांत कराया मामला

जमुईः 'गली-गली शराब मिल रहा है. इसको लेकर जमुई (Jamui) के थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक कुछ नहीं कर रहे हैं. हमारे नीतीश सरकार (Nitish Government) ने शराबबंदी की लेकिन कहीं शराब बंद नहीं हुआ. लोग पी रहे हैं, हमारे मां-बहनों को नजरबंद कर रहा है.' साहब, यह हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे हैं. यह तो एक शराबी कह रहा है. जी हां, शराब पीकर एक व्यक्ति रिक्शा पर लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर यह अनाउंसमेंट कर रहा है. इकरार करते हुए कह भी रहा है, 'हां... हम पीए हुए हैं. बिक रहा है तो पी रहे हैं. हमारे इस सब्जी मंडी में सब जानता है.'

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नशे में धुत शख्स ने थाने में घंटों मचाया उत्पात

हालांकि शराबी को शराबंदी की पोल खोलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. टाउन थाने की पुलिस ने उसको घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. माइक से शराबबंदी का पोल खोलना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था.

देखें रिपोर्ट.

मामला हास्यास्पद जरूर लग रहा होगा. लेकिन उस व्यक्ति का दावा है कि हमने पुलिस को दिखाने के लिए ही शराब पी रखी है. सबको बता रहे हैं, क्योंकि लोग इससे जागरूक होंगे. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी का है. अचानक सड़कों पर आवाज आने लगी कि पूरे गली मुहल्ले में शराब बिक रही है.

लोगों ने बाहर निकल कर देखा, तो एक शराबी को एनाउंसमेंट करते देखा. नाम पूछने पर उसने कहा, मेरा नाम एम के वाई है. जबकि स्थानीय लोगों के मुताबिक उसका नाम नरेश है. रिक्शा चलाता है. कहीं कोई प्रचार-प्रसार करता है, तो इन्हीं के रिक्शे की उपयोग लोग करते हैं.

घर से बाहर निकले लोगों में किसी ने उससे पूछ लिया कि खुद शराब पीए हुए हो और प्रचार कर रहे हो, क्या मकसद है? उसने बताया कि मिलता है तभी तो पीते हैं. कहां है शराबबंदी. हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सरकार तो कुछ करेगी नहीं. न ही जिला प्रशासन. पुलिस प्रशासन कुछ करेगी दारू और बालू का खेल खुलेआम चल रहा है. किससे छुपा है. सभी जानते हैं.

एनाउंसमेंट कर रहे नरेश ने कहा, छोटे-छोटे बच्चे नशे का शिकार हो रहे हैं. भांग, गांजा, कोरेक्स यहां तक कि शराब भी पी रहे हैं. इंसान बर्बाद हो रहा है. मां-बहन को परेशानी हो रही है. सरकार के थाना प्रभारी, जिला प्रभारी, पुलिस अधीक्षक आदि गौर नहीं कर रहे हैं. तभी तो खुलेआम बिक रहा है शराब. और बालू गली मुहल्लों में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें- क्वॉरेंटाईन सेंटर में शराब पीकर युवक ने जमकर किया हंगामा, पुलिस के शांत कराया मामला

Last Updated : Jul 27, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.