जमुई : बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे 8 अपराधियों को पुलिस ने तीन देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. खैरा थाना क्षेत्र के ललदैया गांव के समीप से पुलिस ने सभी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि खैरा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पर सवार कुछ लोग ललदैया गांव के समीप जमा हुए हैं और कोई बड़ी घटना करने की फिराक में हैं. सूचना के बाद की गई छापेमारी में पुलिस ने बोलेरो से सुरजीत कुमार यादव दौलतपुर, विशाल कुमार दिघेई, गौरव कुमार दिघोई, कुंदन यादव दौलतपुर, अजय कुमार राजाडीह सिकंदरा, प्रकाश यादव रान्हन, एवं शिवम यादव दौलतपुर निवासी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती परीक्षाः प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह, कदाचार के आरोप में 50 निष्कासित
अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस 7 मोबाइल सेट बरामद किया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बाबत गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अपराध की योजना बनाने के दौरान 8 अपराधियों को तीन देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.