ETV Bharat / state

जमुई: कोरोना संक्रमण से 73 लोगों की मौत, 223 लोग स्वस्थ

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार दिख रहा है. हालांकि इसके प्रभाव को कम करने के लिए राज्यभर मे 25 मई तक लॉकडाउन संपूर्ण लॉकडाउन है. वहीं, राज्य में आज 6894 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 75089 हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 79 मरीजों की मौत हुई है.

JAMUI
कोरोना संक्रमण से 73 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:54 PM IST

जमुई: जिले में लगातार पिछले 7 दिनों से कोरोना के कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिससे जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. रविवार को जिले में 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान 223 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें...IGIMS में बढ़ाए जाएंगे 25 ICU बेड, कोविड मरीजों के लिए 500 बेड बनाने की तैयारी

ये भी पढ़ें...रविवार को वैक्सीनेशन कार्य बंद: जानकारी के अभाव में सेंटर से निराश होकर लौटे लोग

'रविवार को मिले 122 मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 8647 हो गई है. जिले में अबतक 4 लाख 33 हजार 48 लोगों की जांच में 8647 संक्रमित पाए गये हैं. जबकि 7516 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे. जबकि वर्तमान में 1102 लोग अभी भी इलाजरत हैं. कोरोना संक्रमण से जिले में अबतक 73 लोगों की मौत हुई है. 9 लोगों की मौत कोरोना के पहले वेब में जबकि 64 लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुई है'.- डॉ विनय कुमार शर्मा, सिविल सर्जन

जिले में मिले 122 संक्रमितों में सबसे अधिक लक्ष्मीपुर प्रखंड के 45 संक्रमित हैं. जबकि खैरा प्रखंड से 19, जमुई प्रखंड से 14, सिकंदरा प्रखंड से 10, झाझा प्रखंड से 9, गिद्धौर और बरहट प्रखंड से 8-8, चकाई प्रखंड से 3, अलीगंज प्रखंड से 4 और बेगुसराय के 1 शामिल हैं. जमुई प्रखंड से मिले संक्रमितों में नीमारंग से 2, महिसौढी से 1, घोंघा से 1, जमुई सदर से 3, दौलतपुर, उझंडी व बिठलपुर से 1-1, बोधबन तालाब से 2, डुन्डो और बुकार से 1-1 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें...कटिहार: कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार के लिए स्थल का किया गया चयन

लॉकडाउन का हो रहा है असर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन जिले में कारगर साबित होता दिख रहा है. कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है लेकिन संक्रमण की तेज रफ्तार पर कुछ हद तक अंकुश लग रहा है. जिले में लगातार 5 दिनों से संक्रमण की दर कम रही है.

तारीखसंक्रमण की दर
10 मई165
11 मई171
12 मई 179
13 मई 64
14 मई 143
15 मई 85
16 मई122


जिले में लगातार पिछले 7 दिनों से कोरोना के कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिससे जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. रविवार को जिले में 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान 223 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

जमुई: जिले में लगातार पिछले 7 दिनों से कोरोना के कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिससे जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. रविवार को जिले में 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान 223 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें...IGIMS में बढ़ाए जाएंगे 25 ICU बेड, कोविड मरीजों के लिए 500 बेड बनाने की तैयारी

ये भी पढ़ें...रविवार को वैक्सीनेशन कार्य बंद: जानकारी के अभाव में सेंटर से निराश होकर लौटे लोग

'रविवार को मिले 122 मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 8647 हो गई है. जिले में अबतक 4 लाख 33 हजार 48 लोगों की जांच में 8647 संक्रमित पाए गये हैं. जबकि 7516 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे. जबकि वर्तमान में 1102 लोग अभी भी इलाजरत हैं. कोरोना संक्रमण से जिले में अबतक 73 लोगों की मौत हुई है. 9 लोगों की मौत कोरोना के पहले वेब में जबकि 64 लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुई है'.- डॉ विनय कुमार शर्मा, सिविल सर्जन

जिले में मिले 122 संक्रमितों में सबसे अधिक लक्ष्मीपुर प्रखंड के 45 संक्रमित हैं. जबकि खैरा प्रखंड से 19, जमुई प्रखंड से 14, सिकंदरा प्रखंड से 10, झाझा प्रखंड से 9, गिद्धौर और बरहट प्रखंड से 8-8, चकाई प्रखंड से 3, अलीगंज प्रखंड से 4 और बेगुसराय के 1 शामिल हैं. जमुई प्रखंड से मिले संक्रमितों में नीमारंग से 2, महिसौढी से 1, घोंघा से 1, जमुई सदर से 3, दौलतपुर, उझंडी व बिठलपुर से 1-1, बोधबन तालाब से 2, डुन्डो और बुकार से 1-1 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें...कटिहार: कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार के लिए स्थल का किया गया चयन

लॉकडाउन का हो रहा है असर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन जिले में कारगर साबित होता दिख रहा है. कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है लेकिन संक्रमण की तेज रफ्तार पर कुछ हद तक अंकुश लग रहा है. जिले में लगातार 5 दिनों से संक्रमण की दर कम रही है.

तारीखसंक्रमण की दर
10 मई165
11 मई171
12 मई 179
13 मई 64
14 मई 143
15 मई 85
16 मई122


जिले में लगातार पिछले 7 दिनों से कोरोना के कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिससे जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. रविवार को जिले में 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान 223 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.