जमुई: जिले में लगातार पिछले 7 दिनों से कोरोना के कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिससे जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. रविवार को जिले में 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान 223 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें...IGIMS में बढ़ाए जाएंगे 25 ICU बेड, कोविड मरीजों के लिए 500 बेड बनाने की तैयारी
ये भी पढ़ें...रविवार को वैक्सीनेशन कार्य बंद: जानकारी के अभाव में सेंटर से निराश होकर लौटे लोग
'रविवार को मिले 122 मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 8647 हो गई है. जिले में अबतक 4 लाख 33 हजार 48 लोगों की जांच में 8647 संक्रमित पाए गये हैं. जबकि 7516 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे. जबकि वर्तमान में 1102 लोग अभी भी इलाजरत हैं. कोरोना संक्रमण से जिले में अबतक 73 लोगों की मौत हुई है. 9 लोगों की मौत कोरोना के पहले वेब में जबकि 64 लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुई है'.- डॉ विनय कुमार शर्मा, सिविल सर्जन
जिले में मिले 122 संक्रमितों में सबसे अधिक लक्ष्मीपुर प्रखंड के 45 संक्रमित हैं. जबकि खैरा प्रखंड से 19, जमुई प्रखंड से 14, सिकंदरा प्रखंड से 10, झाझा प्रखंड से 9, गिद्धौर और बरहट प्रखंड से 8-8, चकाई प्रखंड से 3, अलीगंज प्रखंड से 4 और बेगुसराय के 1 शामिल हैं. जमुई प्रखंड से मिले संक्रमितों में नीमारंग से 2, महिसौढी से 1, घोंघा से 1, जमुई सदर से 3, दौलतपुर, उझंडी व बिठलपुर से 1-1, बोधबन तालाब से 2, डुन्डो और बुकार से 1-1 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें...कटिहार: कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार के लिए स्थल का किया गया चयन
लॉकडाउन का हो रहा है असर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन जिले में कारगर साबित होता दिख रहा है. कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है लेकिन संक्रमण की तेज रफ्तार पर कुछ हद तक अंकुश लग रहा है. जिले में लगातार 5 दिनों से संक्रमण की दर कम रही है.
तारीख | संक्रमण की दर |
10 मई | 165 |
11 मई | 171 |
12 मई | 179 |
13 मई | 64 |
14 मई | 143 |
15 मई | 85 |
16 मई | 122 |
जिले में लगातार पिछले 7 दिनों से कोरोना के कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिससे जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. रविवार को जिले में 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान 223 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.