जमुईः जिले में अवैध रूप से सरकारी अनाज की कालाबाजारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चकाई थाना क्षेत्र का है.यहां चकाई बाजार स्थित दो निजी गोदामों में एसडीओ प्रतिभा रानी ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अरवा चावल बरामद किया गया. एसडीओ ने यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की.
निजी गोदाम से चावल जब्त
एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई बाजार स्थित मारुति नंदन साह के निजी गोदाम पर भारी मात्रा में अरवा चावल स्टॉक करके रखा गया है. इसके बाद छापेमारी करते हुए वहां लगभग 300 पैकेट अरवा चावल बरामद किया गया. इस दौरान मारुति नंदन मौके से भाग निकला. वहीं एसडीओ ने चकाई थाना से सटे राजकिशोर गुप्ता उर्फ राजा बाबू के निजी गोदाम में छापेमारी करके वहां रखा लगभग 350 बोरा चावल जब्त किया.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1541 लोगों की मौत
'की जाएगी आवश्यक कार्रवाई'
एसडीओ ने बताया कि जब्त अरवा चावल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जब्त चावल भारतीय खाद्य निगम का पाया गया तो संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार चौधरी, सहित अन्य लोग मौजूद थे. चकाई बाजार में अवैध रूप से सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.