जमुई: जिले के चकाई प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को विधानसभा चुनाव 2020 को संपन्न कराया गया. पहले चरण में होने वाला मतदान पूरे तरीके से शांतिपूर्ण रहा. वहीं पहले चरण में मतदान में 64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.
64 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट
जिले में 64 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही थी. मतदान को लेकर मतदाता जागरूक दिखे. इसके साथ ही मतदान शुरू होते ही पुरूषों के साथ ही बडी संख्या में महिला मतदाता भी मतदान केन्द्रों पर कतारबद्ध देखी गई.
केंद्रों का लिया जायजा
चकाई विधानसभा के आरओ सह डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ, एआरओ सह बीडीओ सुनील कुमार चांद ने मतदान केन्द्र का जायजा लेते देखे गए. वहीं एसपी प्रमोद मंडल ने भी प्रखंड के कई मतदान केन्द्रों का जायजा लिया.
समय से शुरू हुआ मतदान
चकाई विधानसभा के आरओ सह डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. कुछ मतदान केन्द्रों को छोड़कर सभी मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ.