ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध व्यवसायी की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, अब तक 3 लोग संक्रमित - कंटेनमेंट जोन

जमुई के सोनो में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है, जिस कारण लोगों में कोरोना फैलने का डर है. हालांकि प्रशासन द्वारा अब इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है.

Uuu
Yyu
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:31 PM IST

जमुई: सोनो में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने सोनो के पांच लोगों में फिर कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. इनमें से दो संक्रमित बीते सप्ताह मृतक कोरोना संदिग्ध व्यवसायी के परिजन हैं. इससे पहले भी व्यवसायी के एक परिजन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

कोरोना संदिग्ध व्यवसायी की मौत
बता दें कि बीते सप्ताह सोनो बाजार के एक कोरोना संदिग्ध व्यवसायी की मौत हो गई थी. परिजन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से व्यवसाई के कोरोना जांच की मांग करते रहे, लेकिन सरकारी प्रावधानों की दुहाई देकर न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही प्रशासन इसके लिए तैयार हुआ. ऐसे में व्यवसायी के परिजनों ने बारह घंटे से भी अधिक समय तक इंतजार किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. थक हारकर परिजनों ने इसे सिस्टम की लापरवाही मानते हुए संक्रमण के खतरे के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.

व्यवसायी की नहीं हुई जांच
कोरोना संदिग्ध व्यवसायी की मौत के मामले में सिस्टम की लापरवाही सामने आई थी. संदिग्ध व्यवसायी में कोरोना के लक्षण थे पर परिजनों की अपील के बाद भी उसका कोरोना जांच नहीं किया गया. परिजनों ने खुद एक पीपीई किट की व्यवस्था कर शव को प्लास्टिक में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए. शव को खुले बाजार से होकर ले जाने में संक्रमण का खतरा था. इसलिए एंबुलेंस की मांग की गई, लेकिन उसकी भी सुविधा नहीं दी गई.

3 परिजनों में कोरोना की पुष्टि
शव के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया, तो अब तक एक महिला सहित तीन परिजनों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. वहीं, दूसरी ओर अभी भी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए परिजन प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. बकायदा प्रशासन द्वारा उनको होम क्वारेंटिन किया जाना था, लेकिन वो बेखौफ बाजारों में घूम रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है.

उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों से अपील है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले. संयमित और सुरक्षित रहें. यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जमुई: सोनो में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने सोनो के पांच लोगों में फिर कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. इनमें से दो संक्रमित बीते सप्ताह मृतक कोरोना संदिग्ध व्यवसायी के परिजन हैं. इससे पहले भी व्यवसायी के एक परिजन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

कोरोना संदिग्ध व्यवसायी की मौत
बता दें कि बीते सप्ताह सोनो बाजार के एक कोरोना संदिग्ध व्यवसायी की मौत हो गई थी. परिजन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से व्यवसाई के कोरोना जांच की मांग करते रहे, लेकिन सरकारी प्रावधानों की दुहाई देकर न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही प्रशासन इसके लिए तैयार हुआ. ऐसे में व्यवसायी के परिजनों ने बारह घंटे से भी अधिक समय तक इंतजार किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. थक हारकर परिजनों ने इसे सिस्टम की लापरवाही मानते हुए संक्रमण के खतरे के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.

व्यवसायी की नहीं हुई जांच
कोरोना संदिग्ध व्यवसायी की मौत के मामले में सिस्टम की लापरवाही सामने आई थी. संदिग्ध व्यवसायी में कोरोना के लक्षण थे पर परिजनों की अपील के बाद भी उसका कोरोना जांच नहीं किया गया. परिजनों ने खुद एक पीपीई किट की व्यवस्था कर शव को प्लास्टिक में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए. शव को खुले बाजार से होकर ले जाने में संक्रमण का खतरा था. इसलिए एंबुलेंस की मांग की गई, लेकिन उसकी भी सुविधा नहीं दी गई.

3 परिजनों में कोरोना की पुष्टि
शव के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया, तो अब तक एक महिला सहित तीन परिजनों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. वहीं, दूसरी ओर अभी भी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए परिजन प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. बकायदा प्रशासन द्वारा उनको होम क्वारेंटिन किया जाना था, लेकिन वो बेखौफ बाजारों में घूम रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है.

उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों से अपील है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले. संयमित और सुरक्षित रहें. यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.