जमुई(झाझा): आगामी 4 अक्टूबर को जिला चैंबर ऑफ कामर्स झाझा ईकाई की वार्षिक चुनाव आयोजित होगी. इसको लेकर अलग-अलग पदों के लिये उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
पहले दिन 3 लोगों ने भरा फार्म
नामांकन के पहले दिन 3 उम्मीदवारों ने अलग-अलग पद पर अपना-अपना नामांकन पत्र भरा. जिसमें अध्यक्ष पद के लिये कामर्स के वर्तमान महासचिव राकेश कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, तो वही रजनीशेखर झा उर्फ पिंटू झा ने महामंत्री पद के लिये और संजय कुमार माथुरी उर्फ शिबलू माथुरी ने कोषाध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र भरा.
चुनाव पदाधिकारी ने ली फार्म
कामर्स की होने वाली वार्षिक चुनाव में चुनाव पदाधिकारी के रूप मे घनश्याम गुप्ता, लक्ष्मण झा और रंजीत माथुरी ने तीनों उम्मीदवारों का फार्म लेते हुये कहा कि वार्षिक चुनाव पूरे नियमों के साथ होगी. चुनाव के दिन पहले आमसभा आयोजित की जायेगी. उसके बाद आय और व्यय का ब्यौरा दिया जायेगा. उसके बाद चुनाव प्रक्रिया संपन्न किया जायेगा.