जमुई: जिले के बटिया घाटी के जमनीतरी मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार एक युवक से 29 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने बाइक को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान को लेकर चंद्रमंडीह थाने के थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा चकाई-जमुई मार्ग के जमनीतरी जंगल में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में बामदह की ओर से आ रहे दो बड़े थैले लदे एक बाइक को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान थैले में अंग्रेजी शराब पाया गया.
ये भी पढ़ें: RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए
गिरफ्तार युवक बेगूसराय जिले के स्टेशन रोड निवासी रविन्द्र कुमार यादव हैं. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी युवक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेजा जा रहा है.