ETV Bharat / state

जमुई: धधौर गांव के दो मकान से बरामद हुई चोरी की गई 240 बोरी डीएपी

3 लाख रुपये के चोरी का 240 बोरी डीएपी पुलिस ने धधौर गांव से किया बरामद कर लिया है. चोरी का डीएपी उप सरपंच के खाली पड़े मकान और खाद के ही एक रिटेलर दुकानदार के मकान से मिला है. रिटेलर को पुलिस जमुई टाउन थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 3:55 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 7:55 AM IST

जमुई: धधौर गांव के दो मकान से बरामद हुई चोरी की गई 240 बोरी डीएपी

जमुई: जिले की पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा गांव से चोरी हुई 240 बोरा डीएपी को सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधौर गांव के दो मकान से बरामद किया है. चोरी का सामान धधौर गांव के उप सरपंच रधुनंदन कुमार और खाद के ही एक रिटेलर दुकानदार संतोष साव के घर से मिला है. फिलहाल पुलिस संतोष साव को जमुई थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

dpa recovered
बरामद हुई चोरी की गई 240 बोरी डीएपी

हरनाहा और होटल निर्मला के पास मिला चोरी का ट्रैक्टर
शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमा के एक पेट्रोल पंप के समीप से दो ट्रैक्टर पर लदा 240 बोरी रासायनिक खाद को देर रात चोरी कर लिया गया था. इस संबंध में ट्रेक्टर मालिक और खाद दुकानदार ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले में छानबीन कर रही पुलिस को जमुई के दो स्थान हरनाहा और होटल निर्मला INN के पास से लावारिस हालत में दोनों चोरी का ट्रैक्टर तो मिल गया लेकिन 240 बोरा डीएपी गायब था.

आरोपियों और दुकानदारों का बयान

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी

छानबीन के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सिंकदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव में रासायनिक खाद के रिटेलर दुकानदार संतोष साव के घर में चोरी का डीएपी छुपाया गया है. संतोष साव का रिटेलर की दुकान जमुई के महिसौड़ी चौक पर है. सूचना मिलते ही जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धधौर गांव में छापा मारा तो गांव के उपसरपंच रधुनंदन कुमार के खाली पड़े मकान से चोरी का डीएपी और संतोष साव के मकान से भी चोरी का डीएपी बरामद हुआ. वहीं संतोष साव का कहना है कि डीएपी खाद की बोरी खुद के होने की बात कही.

dpa recovered
छापेमारी कर कार्रवाई करती पुलिस

इस संबंध में धधौर के उप सरपंच जिसके खाली पड़े मकान से चोरी का डीएपी बरामद हुआ है. उन्होंने etv bharat को बताया संतोष साव खाद रिटेलर दुकानदार ने बिना मुझसे पुछे देर रात मेरे खाली पड़े मकान में डीएपी रख दिया. जब सुबह हमने संतोष से पुछा तो बताया एक दो दिन में हटा लेंगे. वही रिटेलर दुकानदार ने अपने पास डीएपी का कागज होने की बात कही. फिलाहाल पुलिस संतोष साव को थानें ले जाकर पुछताछ कर रही है.

जमुई: जिले की पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा गांव से चोरी हुई 240 बोरा डीएपी को सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधौर गांव के दो मकान से बरामद किया है. चोरी का सामान धधौर गांव के उप सरपंच रधुनंदन कुमार और खाद के ही एक रिटेलर दुकानदार संतोष साव के घर से मिला है. फिलहाल पुलिस संतोष साव को जमुई थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

dpa recovered
बरामद हुई चोरी की गई 240 बोरी डीएपी

हरनाहा और होटल निर्मला के पास मिला चोरी का ट्रैक्टर
शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमा के एक पेट्रोल पंप के समीप से दो ट्रैक्टर पर लदा 240 बोरी रासायनिक खाद को देर रात चोरी कर लिया गया था. इस संबंध में ट्रेक्टर मालिक और खाद दुकानदार ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले में छानबीन कर रही पुलिस को जमुई के दो स्थान हरनाहा और होटल निर्मला INN के पास से लावारिस हालत में दोनों चोरी का ट्रैक्टर तो मिल गया लेकिन 240 बोरा डीएपी गायब था.

आरोपियों और दुकानदारों का बयान

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी

छानबीन के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सिंकदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव में रासायनिक खाद के रिटेलर दुकानदार संतोष साव के घर में चोरी का डीएपी छुपाया गया है. संतोष साव का रिटेलर की दुकान जमुई के महिसौड़ी चौक पर है. सूचना मिलते ही जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धधौर गांव में छापा मारा तो गांव के उपसरपंच रधुनंदन कुमार के खाली पड़े मकान से चोरी का डीएपी और संतोष साव के मकान से भी चोरी का डीएपी बरामद हुआ. वहीं संतोष साव का कहना है कि डीएपी खाद की बोरी खुद के होने की बात कही.

dpa recovered
छापेमारी कर कार्रवाई करती पुलिस

इस संबंध में धधौर के उप सरपंच जिसके खाली पड़े मकान से चोरी का डीएपी बरामद हुआ है. उन्होंने etv bharat को बताया संतोष साव खाद रिटेलर दुकानदार ने बिना मुझसे पुछे देर रात मेरे खाली पड़े मकान में डीएपी रख दिया. जब सुबह हमने संतोष से पुछा तो बताया एक दो दिन में हटा लेंगे. वही रिटेलर दुकानदार ने अपने पास डीएपी का कागज होने की बात कही. फिलाहाल पुलिस संतोष साव को थानें ले जाकर पुछताछ कर रही है.

Intro:जमुई " पुलिस ने चोरी का 3 लाख रूपये का 120 बोरी इफको डीएपी और 120 बोरी पारस डीएपी सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधौर गांव के दो मकान से किया बरामद " चोरी का डीएपी आधा उप सरपंच रधुनंदन साव के खाली मकान और आधा डीएपी , खाद के ही एक रिटेलर दुकानदार संतोष साव के धर से मिला है पुलिस संतोष साव को जमुई थाने ले जाकर पुछताछ कर रही है


Body:जमुई " 3 लाख रूपये का चोरी का 240 बोरी डीएपी पुलिस ने धधौर गांव से किया बरामद चोरी का डीएपी उप सरपंच के खाली पड़े मकान और खाद के ही एक रिटेलर दुकानदार के मकान से मिला है " रिटेलर को पुलिस जमुई टाउन थाने ले जाकर कर रही है पुछताछ

जमुई दर असल टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमा से दो रासायनिक खाद लोड चोरी हो गई थी इस संबंध में ट्रेक्टर मालिक और खाद दुकानदार ने चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए मामला दर्ज करवाया था बाद में छानबीन में पुलिस को जमुई के दो स्थान हरनाहा और होटल निर्मला INN के पास से लावारिस हालत में दोनों चोरी का ट्रैक्टर तो मिल गया लेकिन 240 बोरा डीएपी गायब था

छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली की सिंकदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधौर गांव के रासायनिक खाद के रिटेलर दुकानदार संतोष साव के धर में चोरी का डीएपी छुपाया गया है संतोष का रिटेल दुकान जमुई के महिसौड़ी चौक पर है सूचना मिलते ही जमुई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धधौर गांव में छापा मारा तो गांव के उपसरपंच रधुनंदन कुमार के खाली पड़े मकान से चोरी का डीएपी और संतोष साव के मकान से भी चोरी का डीएपी बरामद हुआ

पुलिस इस मामले में रिटेलर दुकानदार संतोष साव को जमुई टाउन थानें में ले जाकर पुछताछ कर रही है

इस संबंध में धधौर के उप सरपंच जिसके खाली पड़े मकान से चोरी का डीएपी बरामद हुआ है ने etv bharat को बताया ----------------------------------------------------------------------------
संतोष साव खाद रिटेलर दुकानदार ने बिना मुझसे पुछे देर रात मेरे खाली पड़े मकान में डीएपी रख दिया जब सुबह हमने संतोष से पुछा तो बताया एक दो दिन में हटा लेंगे

इस संबंध में रिटेलर दुकानदार ने etv bharat और पुलिस को बताया की डीएपी का कागज है दिखाऐंगे ----------------------------------------------------------------------------
लेकिन खबर भेजे जाने तक बरामद डीएपी का कागज नहीं दिखा पाया पुलिस टाउन थानें ले जाकर संतोष साव से कर रही है पुछताछ

etv bharat से बातचीत के दौरान गौरा खाद भंडार और विनय कृषि केंद्र के मालिक ने बताया चोरी गया डीएपी हमलोगों की थी हमलोगों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था पुलिस ने चोरी का डीएपी बरामद कर लिया है संतोष साव जिसके धर से चोरी का डीएपी बरामद हुआ है पुलिस उससे पुछताछ कर रही है इतना तो उसने खुद कबूल कर लिया है की चोरी का ही डीएपी है अब पुलिसिया पुछताछ में ही खुलासा हो पाएगा की डीएपी की चोरी खुद संतोष ने करवाई थी या किसी से चोरी का माल खरीदा था

पूरा मामला शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमा के एक पेट्रोल पंप के समीप से दो ट्रैक्टर पर लदा 240 बोरी रासायनिक खाद की देर रात चोरी कर ली गई थी खाली ट्रेक्टर को पुलिस ने जमुई टाउन थाने अंतर्गत दो स्थान से बरामद कर लिया था लेकिन देर शाम सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव से डीएपी बरामद कर लिया

वाइट ------- ट्रेक्टर मालिक

वाइट ----- रमेश साव ( रिटेलर ) इसके धर से चोरी की डीएपी बरामद हुई

वाइट ------- वाइट उप सरपंच रधुनंदन कुमार

वाइट ------ रासायनिक खाद दुकानदार जिनका डीएपी चोरी हुआ था


राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " पुलिस ने चोरी का 3 लाख रूपये का 120 बोरी इफको डीएपी और 120 बोरी पारस डीएपी सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधौर गांव के दो मकान से किया बरामद " चोरी का डीएपी आधा उप सरपंच रधुनंदन साव के खाली मकान और आधा डीएपी , खाद के ही एक रिटेलर दुकानदार संतोष साव के धर से मिला है पुलिस संतोष साव को जमुई थाने ले जाकर पुछताछ कर रही है
Last Updated : Aug 26, 2019, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.