जमुईः जिले में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से 50 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है. शराब झारखंड के बोकारो से लाई जी रही थी. जिसे नालंदा में खपाने की योजना थी.
दरअसल उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की पड़ी खेप जमुई के रास्ते नालंदा जाने वाली है. जिसके बाद उन्होंने उत्पाद विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सादे लिबास में बटिया जंगल के बैरियर के पास खड़ा कर दिया. झारखंड की ओर से आ रही पिकअप वैन को रोककर जांच की गई तो उसके तहखाने से 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सिवान जिले के अभयपुर निवासी जितेंद्र झा और झारखंड के बोकारो जिला निवासी रिंकू सिंह के रूप में हुई है.
जब्त शराब की कीमत 5 लाख रुपए
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए है. गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.