जमुई: बिहार के जमुई में मलयपुर थाना अंतर्गत आंजन नदी पुल के पास गुल्लर पेड़ पर के पास एक 12 फीट के दो अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच (12 FEET PYTHON FOUND IN JAMUI) गया. आनन-फानन में लोगों ने अजगर मिलने की सूचना देने के लिए वन विभाग की टीम को फोन लगाया लेकिन वन विभाग से संपर्क नही हो पाया. सड़क के दोनो किनारे अजगर को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लगी रही.
ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत
विभाग के कर्मी से नहीं हो पाया संपर्क: दरअसल जिले के मलयपुर थाना अंतर्गत आंजन नदी पुल के पास गुल्लर पेड़ पर दो विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अजगर पेड़ पर होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों में डर का माहौल बन गया था. ग्रामीण डर के मारे भयभीत हो गए थे. विशालकाय दो अजगर पेड़ पर दिखने के कारण जमुई मलयपुर स्टेशन रोड के दोनो तरफ ग्रामीणों के भीड़ सड़क के बीचो-बीच लग गए. वहीं अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों ने वन के कर्मी को फोन पर देने की कोशिश की पर वन विभाग (Jamui Forest Department) के कर्मी से संपर्क नहीं हो पाया.
अजगर के निकलने की सूचना से राहगीरों में दहशत: जानकारी के अनुसार जमुई मलयपुर स्टेशन रोड के मुख्य सड़क आंजन नदी पुल के पास गुल्लर के पेड़ से दोनो विशालकाय अजगर एक दूसरे से लिपटा हुआ था. ग्रामीणों के भीड़ और शोरशराबे के कारण एक अजगर पेड़ पर चढ़ गया. वही दूसरा अजगर आंजन नदी के बगल बने चट्टान में छिप गया. दो अजगर निकलने की सूचना से राहगीरों में डर बनी हुई है. ग्रामीणों की माने तो दोनों अजगर साप की लंबाई लगभग 15 से 12 बताया जाता है. इधर दो अजगर निकलने की घटना को राहगीरों ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर वीडियो बना लिया.
"अजगर निकलने की सूचना मिली है. वन विभाग से संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही रेस्क्यू कर उसे कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा." :- राजवर्धन कुमार, थानाध्यक्ष मलयपुर
ये भी पढ़ेंः Video: सारण में हार्डवेयर गोदाम में घुसा अजगर, रेस्क्यू में छूटे पसीने