जमुईः जिले में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की खबर मृतकों के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. घर के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. गांव में मातम पसर गया.
टाउन थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-1 उझंड़ी मांझी टोला का है. जहां खेत पर धान रोपनी करने गए गुरूदेव मांझी और वासदेव मांझी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि खेत में पानी भरा हुआ था और बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. किसानों को इस बात का अंदाजा नहीं था. खेत में उतरते ही दोनों करंट की चपेट में आ गए.
बिजली विभाग पर आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजरा तार काफी जर्जर था. बिजली विभाग से इसकी शिकायत भी की था. लेकिन कोई सुध नहीं लिया गया. समय रहते जर्जर तार को बदल दिया होता तो आज यह घटना नहीं होती. उन्होंने बताया कि खेत के पास स्थित बिजली के पोल में भी पिछले कुछ दिनों से करंट आ रहा है.