जमुईः नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है. नगर परिषद न तो इसका समाधान ढ़ूढ़ने का प्रयास कर रहा है और न सफाई कर्मी झुकने को तैयार हैं. इसी क्रम में सोमवार को सफाई कर्मियों ने मुख्यालय स्थित जय हिंद धर्मशाला ने जूलूस निकाला. साथ ही जूलूस नारेबाजी करते हुए कचहरी चौक पहुंचा.
परिषद के मुख्य गेट पर जड़ा ताला
कचहरी चौक पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मियों ने अपने नेता उमेश भगत के नेतृत्व में नगर परिषद अध्यक्ष रेखा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार और नगर परिषद के प्रधान सहायक त्रिपुरारी ठाकुर का पुतला फूंका. इन लोगों पर सफाई कर्मियों ने कदाचार का आरोप भी लगाया है. इसके बाद सभी कर्मी नारे लगाते हुए नगर परिषद कार्यालय तक गए और परिषद के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.
ये भी पढ़ेः PM के बयान से सभी असंतुष्ट, किसान खड़ा हो गया तो शासन चलाना मुश्किल हो जाएगा: कांग्रेस
जारी रहेगा सफाई कर्मियों का आंदोलन
कर्मियों का यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था जिसकी भनक लगते ही नगर परिषद के सभी पदाधिकारी और कर्मी दफ्तर छोड़ कर बाहर निकल गए. वही सफाई कर्मियों के यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश भगत ने कहा कि कर्मियों को 12 साल से काम करने के बावजूद नियमित नहीं किया गया है. इनको दैनिक मजदूरी भी काफी कम दी जाती है. नगर परिषद अपने कर्मियों के प्रति संवेदनशील नहीं है इसलिए हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा.