ETV Bharat / state

जमुई में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, जंगल में छापेमारी के दौरान मिले विस्फोटक और हथियार - बिहार न्यूज

जमुई के जुड़पनिया जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक सामग्री (Ammonium Nitrate Recovered In Jamui) बरामद की गई है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पढ़ें पूरी खबर..

Explosives Recovered From Jamui
Explosives Recovered From Jamui
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 6:55 PM IST

जमुई: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान ( Police recovered explosive in Jamui ) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जुड़पनिया के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद ( Raid Against Naxalites In Jamui) की गई है. बताया जा रहा है कि, जमीन के अंदर एक प्लास्टिक ड्रम में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट गाड़ कर रखा गया था. पुलिस ने तबाही के इस सामान को जब्त कर लिया है. साथ ही घटनास्थल से एक मस्केट और एक कंट्री मेड पिस्तौल भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- पटनाः विस्फोटक बरामद मामले में NIA ने नक्सली के ससुराल में की पूछताछ, घर से दुकान तक सब खंगाला

215 बटालियन सीआरपीएफ एवं जमुई पुलिस के द्वारा जुड़पनिया के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं हथियार बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. 215 बटालियन सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस लगातार इलाके में छापेमारी अभियान चला रही है.

अभियान का नेतृत्व एसपी प्रमोद कुमार मंडल कर रहे थे. उक्त कार्रवाई में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार के अलावा सीआरपीएफ जवान शामिल थे. इस इलाके से अक्सर नक्सल गतिविधियों की सूचना मिलती रहती है. पुलिस लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इससे पहले भी कई बार छापा मारा जा चुका है और कई बार छापेमारी अभियान के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी है. पुलिस का कहना है कि, नक्सलियों के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए जमुई पुलिस सजग है.

ये भी पढ़ेंः हार्डकोर नक्सली के घर पर NIA की तलाशी, ट्रैक्टर भर-भरकर मिले थे विस्फोटक और हथियार

पुलिस जब जंगल में सर्च अभियान चला रही थी तो, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. माना जा रहा है कि, नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए 100 किलो विस्फोटक जमीन के अंदर छुपा कर रखा था. पुलिस ने समय रहते इसे बरामद कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद के हार्डकोर नक्सली नंदलाल जी का मामला NIA की विशेष कोर्ट में स्थानांतरित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान ( Police recovered explosive in Jamui ) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जुड़पनिया के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद ( Raid Against Naxalites In Jamui) की गई है. बताया जा रहा है कि, जमीन के अंदर एक प्लास्टिक ड्रम में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट गाड़ कर रखा गया था. पुलिस ने तबाही के इस सामान को जब्त कर लिया है. साथ ही घटनास्थल से एक मस्केट और एक कंट्री मेड पिस्तौल भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- पटनाः विस्फोटक बरामद मामले में NIA ने नक्सली के ससुराल में की पूछताछ, घर से दुकान तक सब खंगाला

215 बटालियन सीआरपीएफ एवं जमुई पुलिस के द्वारा जुड़पनिया के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं हथियार बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. 215 बटालियन सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस लगातार इलाके में छापेमारी अभियान चला रही है.

अभियान का नेतृत्व एसपी प्रमोद कुमार मंडल कर रहे थे. उक्त कार्रवाई में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार के अलावा सीआरपीएफ जवान शामिल थे. इस इलाके से अक्सर नक्सल गतिविधियों की सूचना मिलती रहती है. पुलिस लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इससे पहले भी कई बार छापा मारा जा चुका है और कई बार छापेमारी अभियान के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी है. पुलिस का कहना है कि, नक्सलियों के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए जमुई पुलिस सजग है.

ये भी पढ़ेंः हार्डकोर नक्सली के घर पर NIA की तलाशी, ट्रैक्टर भर-भरकर मिले थे विस्फोटक और हथियार

पुलिस जब जंगल में सर्च अभियान चला रही थी तो, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. माना जा रहा है कि, नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए 100 किलो विस्फोटक जमीन के अंदर छुपा कर रखा था. पुलिस ने समय रहते इसे बरामद कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद के हार्डकोर नक्सली नंदलाल जी का मामला NIA की विशेष कोर्ट में स्थानांतरित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 11, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.