ETV Bharat / state

जमुई का 'छोटका पत्रकार': 10 वर्षीय बच्चे ने की LIVE रिपोर्टिंग, VIDEO VIRAL

पत्रकार तो बहुत देखे होंगे पर क्या आपने कभी 'छोटका पत्रकार' (little journalist In Jamui) को देखा है. बिहार के जमुई से एक ऐसा की छोटका पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक 10 वर्ष का बच्चा घर में आग लगने की घटना की रिपोर्टिंग करते नजर आ रहा है. देखे वीडियो...

जमुई का 'छोटका पत्रकार'
जमुई का 'छोटका पत्रकार'
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 1:34 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में अगलगी की घटना (Fire Incident In Jamui) से जहां अपरातफरी का माहौल है. वहीं, इसी बीच एक छोटका पत्रकार का वीडियो वायरल (Jamui Video Viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 10 वर्ष का बच्चा किस तरह से शानदार रिपोर्टिंग कर रहा है. बच्चे की लाइव रिपोर्टिंग की खूब चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ेंः बांका की इस टीचर के पढ़ाने का अंदाज है निराला, खेल-खेल में बच्चों को बांट रहीं ज्ञानः VIDEO VIRAL

जमुई में 10 वर्षीय बच्चे ने की LIVE रिपोर्टिंग : दरअसल, बिहार के जमुई में बुधावार को शॉट-सर्किट की वजह से आग लग गई थी. घटना खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की बताई जा रही है. इसी घटना के बाद एक दस साल के बच्चे ने इस आग लगने की घटना की लाइव रिपोर्टिंग (10 year old child live reporting ) की है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बच्चे का वीडियो देख और उसकी बेहतरीन रिपोर्टिंग की चर्चा चारो ओर हो रही है.

मदद की भी मांगः 'छोटका पत्रकार' की पहचान खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव के इरफान के रूप में हुई है. इरफान घटनास्थल पर घूम घूमकर पर अगलगी की लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है. बता रहा है कि किस तरह से आग लगी है और क्या क्या सामान नष्ट हुए हैं. वहीं प्रशासन से मदद की भी मांग कर रहा है. वीडियो देखने के बाद यकीन नहीं हो रहा है कि एक 10 साल का बच्चा इतनी बेहतरीन रिपोर्टिंग कर सकता है.

बुधवार की शाम की घटनाः अगलगी की घटना के बाद इरफान प्रशासन से पीड़ित के मदद की मांग कर रहा है. बता दें कि बुधवार की शाम फतेहपुर गांव निवासी लोलो मियां के घर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई थी. घटना में घर में रखे नकदी, पलंग, गोदरेज, वाशिंग मशीन, फ्रिज, आलमीरा सहित लाखों के सामान चलकर राख हो गया. घटना के बाद जहां एक ओर लोगों में अफरातपरी का माहौल था. वहीं, छोटका पत्रकार की रिपोर्टिंग ने लोगों का मन मोह लिया.

जमुईः बिहार के जमुई में अगलगी की घटना (Fire Incident In Jamui) से जहां अपरातफरी का माहौल है. वहीं, इसी बीच एक छोटका पत्रकार का वीडियो वायरल (Jamui Video Viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 10 वर्ष का बच्चा किस तरह से शानदार रिपोर्टिंग कर रहा है. बच्चे की लाइव रिपोर्टिंग की खूब चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ेंः बांका की इस टीचर के पढ़ाने का अंदाज है निराला, खेल-खेल में बच्चों को बांट रहीं ज्ञानः VIDEO VIRAL

जमुई में 10 वर्षीय बच्चे ने की LIVE रिपोर्टिंग : दरअसल, बिहार के जमुई में बुधावार को शॉट-सर्किट की वजह से आग लग गई थी. घटना खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की बताई जा रही है. इसी घटना के बाद एक दस साल के बच्चे ने इस आग लगने की घटना की लाइव रिपोर्टिंग (10 year old child live reporting ) की है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बच्चे का वीडियो देख और उसकी बेहतरीन रिपोर्टिंग की चर्चा चारो ओर हो रही है.

मदद की भी मांगः 'छोटका पत्रकार' की पहचान खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव के इरफान के रूप में हुई है. इरफान घटनास्थल पर घूम घूमकर पर अगलगी की लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है. बता रहा है कि किस तरह से आग लगी है और क्या क्या सामान नष्ट हुए हैं. वहीं प्रशासन से मदद की भी मांग कर रहा है. वीडियो देखने के बाद यकीन नहीं हो रहा है कि एक 10 साल का बच्चा इतनी बेहतरीन रिपोर्टिंग कर सकता है.

बुधवार की शाम की घटनाः अगलगी की घटना के बाद इरफान प्रशासन से पीड़ित के मदद की मांग कर रहा है. बता दें कि बुधवार की शाम फतेहपुर गांव निवासी लोलो मियां के घर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई थी. घटना में घर में रखे नकदी, पलंग, गोदरेज, वाशिंग मशीन, फ्रिज, आलमीरा सहित लाखों के सामान चलकर राख हो गया. घटना के बाद जहां एक ओर लोगों में अफरातपरी का माहौल था. वहीं, छोटका पत्रकार की रिपोर्टिंग ने लोगों का मन मोह लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.