गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बाइक लूटपाट (Criminal Loot Bike In Gopalganj) के दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी सड़क के पास रविवार की देर रात बाइक लूटने की कोशिश करने के बाद बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी. जिससे युवक के हाथ में गोली लग गई. हालांकि इस मामले में डॉक्टर ने स्पष्ट तौर पर गोली लगने की बात नहीं बताई है. डॉक्टरों का कहना है कि एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है. जबकि जख्मी युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत है.
यह भी पढे़ं- Lakhisarai Crime News: कोढ़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, बैंक ग्राहक के साथ करते थे लूटपाट
बदमाशों ने युवक को मारी गोली: दरअसल यह गोलीबारी थावे थाना अंतर्गत विदेशी टोला में हुआ. जहां युवक सोनू अपने दोस्त रोहित मांझी के साथ अपने घर से गवन्दरी की ओर जा रहा था. तभी बरगछिया जिन बाबा स्थान के पास उसके मोटरसाइकिल को रोककर उसके साथ अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की. जब सभी बदमाश मोटरसाइकिल छिनने की कोशिश में नाकाम रहे. तभी दोनों युवकों ने विरोध किया. तभी बदमाशों ने गोली चला दी. इसी गोलीबारी में सोनु के हाथ में गोली लग गई.
अस्पताल में इलाज जारी: इस गोलीबारी में सोनु बुरी तरह से जख्मी हो गया. तभी आनन-फानन में उसके मित्र और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.डॉक्टर के मुताबिक यह कहने में संकोच है कि इस युवक के हाथ में गोली लगी या नहीं. इस मामले पर डॉक्टर ने कहा कि एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है. परिजनों के मुताबिक बताया जाता है कि दोनों मित्र किसी काम से गए थे. वहां से काम समाप्त करने के बाद वापस लौट रहे थे. उसी समय यह घटना हुआ.
"हमलोग पार्टी से खाना खाने के बाद लौटकर वापस घर आ रहे थे. तभी बदमाशों ने हमलोगों को रोका और लूटपाट करने लगे. जब हमलोगों ने विरोध किया तब गोलीबारी कर दी . वहीं गोली आकर हमारे हाथों में लग गई"- सोनु कुमार, जख्मी