ETV Bharat / state

Gopalganj News: चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर परिजन पहुंचे सदर अस्पताल

गोपालगंज में चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गोपालगंज में चाकूबाजी में घायल युवक की मौत
गोपालगंज में चाकूबाजी में घायल युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 9:45 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के हरदियां गांव में पिछले एक सप्ताह पूर्व आरोपियों द्वारा एक युवक को चाकू गोद कर जख्मी कर दिया था. चाकूबाजी में जख्मी युवक की इलाज के दौरान रविवार की गोरखपुर में मौत हो गई (Youth injured in knife attack in Gopalganj dies). युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा शव को गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Motihari News : मोतिहारी में पंचों का फरमान, चाकूबाजी में घायल होने पर 3 लाख, मौत होने पर 5 लाख देना होगा मुआवजा

चाकूबाजी में घायल युवक की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी नरेश यादव का बेटा रंजेय यादव सोमवार की संध्या गांव के ही कुछ युवक घर से बुलाकर गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के समीप लेकर गए. इस बीच किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच आपसी विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने रंजय को चाकू मार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे.

मां ने दर्ज करवाया मामला: इस मामले में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मां उषा देवी ने अपने बेटे पर हुए कातिलाना हमला को लेकर स्थानीय थाने में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें शुक्ल जिगना गांव निवासी कौशल अली, हनीफ मियां का 19 वर्षीय बेटा रबानी आलम, दुबे जिगना गांव निवासी रामनाथ राम का पुत्र कुर्ली राम, राहुल राम, मैनुद्दीन, कलीमुल्लाह सहित एक नाबालिक शामिल है. जख्मी युवक की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक उनके घर आया था और उसे बुलाकर अपने साथ लेकर गया था.

पुलिस ने तीन आरोपित को किया गिरफ्तार: दूसरी तरफ गंभीर रूप से जख्मी रंजय को गोपालगंज सदर अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां शनिवार को जख्मी युवक की मौत हो गई. फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करावाकर परिजनों को सौप दिया है. वहीं इस हादसे के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. जिसको देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

"बीते दिनों चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया था. बीती रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- नरेश कुमार, एसडीपीओ, हथुआ

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के हरदियां गांव में पिछले एक सप्ताह पूर्व आरोपियों द्वारा एक युवक को चाकू गोद कर जख्मी कर दिया था. चाकूबाजी में जख्मी युवक की इलाज के दौरान रविवार की गोरखपुर में मौत हो गई (Youth injured in knife attack in Gopalganj dies). युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा शव को गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Motihari News : मोतिहारी में पंचों का फरमान, चाकूबाजी में घायल होने पर 3 लाख, मौत होने पर 5 लाख देना होगा मुआवजा

चाकूबाजी में घायल युवक की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी नरेश यादव का बेटा रंजेय यादव सोमवार की संध्या गांव के ही कुछ युवक घर से बुलाकर गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के समीप लेकर गए. इस बीच किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच आपसी विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने रंजय को चाकू मार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे.

मां ने दर्ज करवाया मामला: इस मामले में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मां उषा देवी ने अपने बेटे पर हुए कातिलाना हमला को लेकर स्थानीय थाने में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें शुक्ल जिगना गांव निवासी कौशल अली, हनीफ मियां का 19 वर्षीय बेटा रबानी आलम, दुबे जिगना गांव निवासी रामनाथ राम का पुत्र कुर्ली राम, राहुल राम, मैनुद्दीन, कलीमुल्लाह सहित एक नाबालिक शामिल है. जख्मी युवक की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक उनके घर आया था और उसे बुलाकर अपने साथ लेकर गया था.

पुलिस ने तीन आरोपित को किया गिरफ्तार: दूसरी तरफ गंभीर रूप से जख्मी रंजय को गोपालगंज सदर अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां शनिवार को जख्मी युवक की मौत हो गई. फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करावाकर परिजनों को सौप दिया है. वहीं इस हादसे के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. जिसको देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

"बीते दिनों चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया था. बीती रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- नरेश कुमार, एसडीपीओ, हथुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.