ETV Bharat / state

कोरोना काल में युवाओं की टोली ने पेश की मिसाल, नि:स्वार्थ भाव से कर रहे हैं मरीजों की सेवा

गोपालगंज में कोरोना मरीजों की सेवा में 25 कोरोना वॉरियर विभिन्न जगह कार्य कर रहे हैं. युवाओं की टोली कोविड जैसी महामारी में कोरोना वॉरियर्स योद्धा के रूप में लोगों की जान बचा रहे हैं.

Youth group
Youth group
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:16 PM IST

गोपालगंज: सदर अस्पताल में युवाओं की टोली दिन रात मरीजो का नि:स्वार्थ भाव से सेवा और सहायता कर रही है. इनकी ओर से किए गए कार्यों से मरीज राहत की सांस ले रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को भी मदद मिल रही है.

मरीजों की सेवा करते युवा
मरीजों की सेवा करते युवा

दरअसल, कोरोना महामारी में जहां अपने भी अपनों का साथ छोड़ दे रहे हैं. वैसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो जान हथेली पर रख कर अंजान लोगों की मदद कर मानवता धर्म का पालन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह की तस्वीरें गोपालगंज सदर अस्पताल में देखने को मिली है, जहां युवाओं की टोली मरीजों की सेवा और सहायता में लगी हुई है.

मरीजों की देखभाल करते युवा
मरीजों की देखभाल करते युवा

नि:स्वार्थ भाव से कर रहे हैं सेवा
कोरोना वॉरियर मोहित कुमार ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से सदर अस्पताल की व्यवस्था काफी चरमरा गई थी, जिसको देखते हुए युवाओं ने एक टोली बनाई और गोपालगंज डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी से मिलकर मरीजों की सेवा और सहायता के लिए अनुमति लेकर कार्य शुरू कर दिया. जिले में लगभग 25 कोरोना वॉरियर विभिन्न जगह कार्य कर रहे हैं. मरीजों की समस्या को ले कर अलग-अलग शिफ्ट वाइज 24 घंटे अस्पताल नि:स्वार्थ सेवा भाव से लगे हैं.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं अस्पताल के उपाधीक्षक
अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि कोविड महामारी में जब लोग घरों से नही निकल रहे हैं. ऐसे में ये कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स और मरीजों की 24 घंटे मदद कर रहे हैं, जहां भी कमी दिखाई दे रही है. उसकी शिकायत मैनेजमेंट के लोगों से कर रहे हैं. इसके बाद तुरंत समस्या को दूर किया जा रहा है. ऐसे में कोविड जैसी महामारी में कोरोना वॉरियर्स योद्धा के रूप में मरीजों की जान बचाने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम

वहीं, गोपालगंज सदर एसडीएम उपेन्द्र पाल ने कोरोना योद्धायों को बधाई देते हुए कहा कि इन योद्धाओ की वजह से अस्पताल में काफी सुधार आया है और इनकी मदद से काफी मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. लगातार ये लोग घर परिवार को छोड़ कर नि:स्वार्थ भाव से किसी का भाई तो किसी का बेटा बन मदद पहुंचा रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स का योगदान काफी सराहनीय है.

गोपालगंज: सदर अस्पताल में युवाओं की टोली दिन रात मरीजो का नि:स्वार्थ भाव से सेवा और सहायता कर रही है. इनकी ओर से किए गए कार्यों से मरीज राहत की सांस ले रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को भी मदद मिल रही है.

मरीजों की सेवा करते युवा
मरीजों की सेवा करते युवा

दरअसल, कोरोना महामारी में जहां अपने भी अपनों का साथ छोड़ दे रहे हैं. वैसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो जान हथेली पर रख कर अंजान लोगों की मदद कर मानवता धर्म का पालन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह की तस्वीरें गोपालगंज सदर अस्पताल में देखने को मिली है, जहां युवाओं की टोली मरीजों की सेवा और सहायता में लगी हुई है.

मरीजों की देखभाल करते युवा
मरीजों की देखभाल करते युवा

नि:स्वार्थ भाव से कर रहे हैं सेवा
कोरोना वॉरियर मोहित कुमार ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से सदर अस्पताल की व्यवस्था काफी चरमरा गई थी, जिसको देखते हुए युवाओं ने एक टोली बनाई और गोपालगंज डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी से मिलकर मरीजों की सेवा और सहायता के लिए अनुमति लेकर कार्य शुरू कर दिया. जिले में लगभग 25 कोरोना वॉरियर विभिन्न जगह कार्य कर रहे हैं. मरीजों की समस्या को ले कर अलग-अलग शिफ्ट वाइज 24 घंटे अस्पताल नि:स्वार्थ सेवा भाव से लगे हैं.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं अस्पताल के उपाधीक्षक
अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि कोविड महामारी में जब लोग घरों से नही निकल रहे हैं. ऐसे में ये कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स और मरीजों की 24 घंटे मदद कर रहे हैं, जहां भी कमी दिखाई दे रही है. उसकी शिकायत मैनेजमेंट के लोगों से कर रहे हैं. इसके बाद तुरंत समस्या को दूर किया जा रहा है. ऐसे में कोविड जैसी महामारी में कोरोना वॉरियर्स योद्धा के रूप में मरीजों की जान बचाने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम

वहीं, गोपालगंज सदर एसडीएम उपेन्द्र पाल ने कोरोना योद्धायों को बधाई देते हुए कहा कि इन योद्धाओ की वजह से अस्पताल में काफी सुधार आया है और इनकी मदद से काफी मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. लगातार ये लोग घर परिवार को छोड़ कर नि:स्वार्थ भाव से किसी का भाई तो किसी का बेटा बन मदद पहुंचा रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स का योगदान काफी सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.