गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के भटवा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार के धक्के से 18 वर्षीय बाइक सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गोपालगंज सड़क दुर्घटना में युवक की मौत: मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार निवासी उमेश शाह के 18 वर्षीय बेटे संदीप कुमार के रूप में की गई है. दरअसल घटना के बारे में बताया जाता है कि बचपन से ही संदीप कुचायकोट थाना क्षेत्र के नया टोला भटवा गांव में अपने नाना सुभाष साह के घर पर रहता था. संदीप वहीं पर रहकर पढ़ाई करता था और इंटर का छात्र था.
कार ने बाइक को मारी टक्कर: शनिवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर संदीप कुमार अपने घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार जा रहा था. युवक अपनी मां को लाने के लिए जा रहा था. इसी बीच वह जैसे ही भटवा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि एक अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. धक्का लगते ही वह मौके पर गिर गया और बुरी तरह जख्मी हो गया.
स्थानीय लोग उसे तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, जहां से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल में डॉक्टर ने संदीप का इलाज शुरू कर दिया लेकिन स्थिति में सुधार न होते देख उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. गोरखपुर जाने की अभी तैयारी हो ही रही थी कि तभी युवक ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.