गोपालगंजः कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में स्थित सासामुसा शुगर फैक्ट्री में एक बार फिर ताला लग गया है. यह ताला मिल प्रबंधक ने लगाया है. बंद किए गए इस मिल से हजारों मजदूरों की रोजी-रोटी चलती थी. मिल बंद होने से नाराज मजदूरों ने मिल पर धावा बोल दिया है.
मिल पर पहुंचे चिंता में डूबे मजदूर
बताया जाता है कि 3 दिन पहले अचानक बिना सूचना के मिल प्रबंधक मिल को बंद कर चले गए. जब इसकी जानकारी मजदूरों और गन्ना किसानों को हुई तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में मजदूर मिल के पास पहुंच गए और चिंता में डूब गए.
मजदूरों के करोड़ों रुपये बकाया
इन मजदूरों का मिल के पास करोड़ों रुपये बकाया है. अब इन्हें दोहरी चिंता सताने लगी है. एक तो मिल के पास 2013 से लेकर आज तक किये गए कामों का पैसा बकाया और दूसरा मिल के बंद हो जाने से रोजी रोटी की परेशानी. मिल प्रबंधक के पास सिर्फ मजदूरों का ही पैसा बकाया नहीं है, बल्कि गन्ना किसानों के भी पैसे बकाया हैं. ऐसे में मिल के बंद होने से मजदूरों की बेचैनी बढ़ गई है.
किसानों का लौटा गया था गन्ना
गन्ना किसानों का कहना है कि जब हम लोग गन्ना लेकर मिल में पहुंचे थे. तब हम लोगों का गन्ना लौटा दिया गया था. गन्ना किसान अपने गन्ना को दूसरे मिल में बेचने के जुगाड़ में लगे हुए है. लेकिन इन्हें इस बात की मलाल है कि इनका बकाया पैसा कैसे मिलेगा. वहीं, इस मामले की जानकारी जैसे ही कुचायकोट थाना पुलिस को हुई वह तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हालात को काबू में किया और लोगों को समझाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ेंः बक्सर: ई पॉश मशीन बनी ग्राहकों के लिए मुसीबत, नहीं मिल पा रहा राशन
दोबारा हुई मजदूरों को निराशा
बता दें कि कुछ साल पहले इसी शुगर मिल में ब्वॉयलर फटने से कई मजदूरों की जान चली गई थी. जिसके बाद इस मिल को बंद कर दिया गया था. लेकिन सरकार की पहल पर इसे दोबारा चालू किया गया था. साथ ही किसानों और मजदूरों के बकाया पैसे भी देने की बात कही गई थी. इसी आश्वासन पर मजदूरों ने दोबारा काम शुरू किया. लेकिन इन मजदूरों को दोबारा निराशा हाथ लगी और अब यह मिल ही बंद हो गई.