गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के कटेया गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक विवाहिता बुरी तरह झुलस गई. आग से झुलसी महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.
गैस से लगी आग
बताया जाता है कि कटेया गांव निवासी घनश्याम साह की पत्नी चंदा देवी रसोई गैस पर खाना बनाने के लिए जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाई, वैसे ही पहले से लीक कर रहे गैस से आग लग गई. आग देखते ही देखते उसके पूरे शरीर में फैल गई.
गोरखपुर किया गया रेफर
किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकली. जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.