गोपालगंज: जिले में शुक्रवार को एक अनोखा वाकया सामने आया है. जहां सदर अस्पताल परिसर में महिला पुलिसकर्मी ने एक महिला की जमकर पिटाई कर ओपीडी से बाहर निकाल दिया. महिला ने महिला पुलिसकर्मी पर अल्ट्रासाउंड के नाम पर 2 हजार रुपये कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. वहीं महिला पुलिसकर्मी ने आरोपों को गलत बताकर महिला पर रोजाना सदर अस्पताल में आकर मरीजों को निजी अस्पताल में ले जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, मरीज और सुरक्षाकर्मी के बीच नोंकझोंक के दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पीड़ित महिला ने बताया कि मैं पेट दर्द की शिकायत पर अल्ट्रासाउंड कराने अस्पताल आई थी. इसी दौरान दो महिला पुलिसकर्मियों ने मुझसे 2 हजार रुपये मांगकर अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही. वहीं मेरे असमर्थता जताने पर दोनों महिला पुलिसकर्मियों और एक पुरूष पुलिसकर्मी ने मुझे पीटते हुए अस्पताल से बाहर निकाल दिया.
'रोजाना अस्पताल आती है महिला'
वहीं इस संदर्भ में महिला पुलिसकर्मी संध्या ने कहा कि यह महिला रोजाना अस्पताल में बैठती है. यहां से अवैध रुप से मरीजों को बहलाकर निजी अस्पतालों में ले जाती है. इसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक ने इस पर निगरानी रखने की बात कही गई थी. उन्होंने बताया कि मरीजों को बहला-फुसलाकर दूसरे जगह ले जाने का विरोध करने पर इसने मेरे ऊपर पैसे लेने का गलत आरोप लगाया है.