गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बंध्याकरण कराने के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. जिले के बरौली पीएचसी इस घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर (Uproar in Barauli PHC) हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया है. सोमवार को महिला का बंध्याकरण किया गया था जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और फिर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सिवान में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बसंतपुर PHC में हेल्पर द्वारा बंध्याकरण करने का तस्वीर वायरल
बरौली पीचएसी में हंगामा: बता दें कि बरौली पीएचसी में महिला की मौत के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीएचसी में जमकर हंगामा किया. महिला की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंताइल गांव की ललन बासफोर की पत्नी रानी देवी के रूप में की गई. बरौली पीएचसी परिसर में सोमवार को 20 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था. उसी दिन बंध्याकरण के बाद रानी देवी की तबीयत अचानक खराब होने लगी और फिर उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
बरौली PHC के स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप: वहीं, मंगलवार की सुबह काफी संख्या में महिला के परिजन बरौली पीएचसी पहुंच गए. उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. इस वजह से बरौली पीएचसी में घंटों काम बाधित रहा. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. इस दौरान परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद अस्पताल प्रभारी विजय पासवान ने परिजनों को 50 हजार का चेक दिया साथ ही डेढ़ लाख रुपये और देने की बात कही. जिसके बाद परिजन शांत होकर चले गए.
ये भी पढ़ें- बंध्याकरण के बाद भी महिला हुई गर्भवती, शिकायत पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कहा- गिरा दो बच्चा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP