गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला मोबाइल चोरी का है जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को चोरी के आरोप में पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया है. फिलहाल अभियुक्त की तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति यूपी के बाराबंकी जिले का निवासी बताया जा रहा है.
पढ़ें-पत्नी के आरोपों पर बोला सलमान.... वो प्रेमी के लिए लाखों की जायदाद लेकर चली गई
2006 में की थी शादी: दरअसल इस संदर्भ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पत्नी हमेशा उससे झगड़ा करती है. उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया. उसका किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध है. पति ने आगे कहा मेरे सामने ही किसी गैर मर्द के साथ गंदी बातें करती है और उसे काफी दुख देती है. वर्ष 2006 में महिला ने मेरे मां-बाप से मिलवाने के लिए आग्रह किया जिसके बाद उससे मैंने शादी कर ली.
"अपनी पत्नी के पीछे 4 लाख रुपए खर्च किए. इसके बाद उसके माता पिता से मिलवाया. शादी के बाद वो भी गोपालगंज आ गया. इस बीच चार बच्चों ने जन्म लिया. पहले वह ठीक थी लेकिन पिछले 6 साल से उसमे बदलाव आया है. वह दूसरों के घर झाड़ू पोछा लगाती है और मैं ई रिक्शा चलाता हूं. वह अक्सर मोबाइल पर कुछ लोगों से बात करती थी जिसे मैंने बात करते हुए पकड़ लिया था. वो मेरे सामने ही गैर मर्द से गंदी बातें करने लगती थी."-पति
मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद: पति का कहना है कि दोनों के बीच मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद हुआ. हालांकि वह उसके सामने ही गैर मर्द से गंदी बाते करने लगती थी. इसी बीच महिला पत्नी ने मोबाइल चोरी का आरोप उस पर लगा दिया. इस संदर्भ थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि एक महिला के मौखिक शिकायत पर मोबाइल चोरी के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में इलाज करवाया गया है. फिलहाल लिखित आवेदन नहीं मिला है.
"महिला के मौखिक शिकायत पर मोबाइल चोरी के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में इलाज करवाया गया है. फिलहाल लिखित आवेदन नहीं मिला है."- प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष