ETV Bharat / state

जिस कमरे में पत्नी ने की थी आत्महत्या, उसी में पति ने की खुदकुशी - गोपालगंज अपडेट

बिहार के गोपालगंज में पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि मृतका के पिता द्वारा दामाद के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. इसी से आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:42 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज ( Gopalganj ) में पत्नी की आत्महत्या ( Committed Suicide ) के बाद पति ने भी खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव निवासी मोहम्मद कैश की पत्नी अफरीना खातून पारिवारिक कलह के कारण बुधवार की शाम अपने कमरे में जाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस बीच, मृतका के पिता ने अपने दमाद ( कैश ) के खिलाफ दहेज एक्ट ते तहत थाने में मामला दर्ज करवाया. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज नहीं देने पर उसकी बेटी की हत्या की गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पानी के लिए सगे भाई ने बहाया खून, दोस्तों के साथ मिलकर की भाई की हत्या

बताया जाता है कि दहेज हत्या की केस होने पर कैश बहुत आहत था. गुरुवार की सुबह उसने भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या ( Committed Suicide By Hanging ) कर ली. पुलिस के अनुसार, मृतका के पिता ने थावे थाने में दिए गए एक लिखित बयान में दहेज में एक लाख नकद और बाइक के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप मोहम्मद कैश पर लगाया था.

कैश के परिजनों के अनुसार, गुरुवार की सुबह कैश को इस बात की जानकारी हुई. जानकारी मिलने के बाद वह बहुत डिप्रेशन में चला गया. इसी बीच वह अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली, जिसमें उसकी पत्नी ने आत्महत्या की थी. परिजनों के मुताबिक, दोनों का निकाह 9 जुलाई 2012 को हुआ था. दोनों के दो बच्चे बेटा फरहान अली (6) और बेटी फलक खातून (3) हैं.

ये भी पढ़ें- पहले की हत्या... फिर फेसबुक पर लिखा- 'हम दल नहीं खौफ बनाते हैं इसीलिए... कहलाते हैं'

वहीं पूरे मामले को लेकर गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज ( Gopalganj ) में पत्नी की आत्महत्या ( Committed Suicide ) के बाद पति ने भी खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव निवासी मोहम्मद कैश की पत्नी अफरीना खातून पारिवारिक कलह के कारण बुधवार की शाम अपने कमरे में जाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस बीच, मृतका के पिता ने अपने दमाद ( कैश ) के खिलाफ दहेज एक्ट ते तहत थाने में मामला दर्ज करवाया. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज नहीं देने पर उसकी बेटी की हत्या की गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पानी के लिए सगे भाई ने बहाया खून, दोस्तों के साथ मिलकर की भाई की हत्या

बताया जाता है कि दहेज हत्या की केस होने पर कैश बहुत आहत था. गुरुवार की सुबह उसने भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या ( Committed Suicide By Hanging ) कर ली. पुलिस के अनुसार, मृतका के पिता ने थावे थाने में दिए गए एक लिखित बयान में दहेज में एक लाख नकद और बाइक के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप मोहम्मद कैश पर लगाया था.

कैश के परिजनों के अनुसार, गुरुवार की सुबह कैश को इस बात की जानकारी हुई. जानकारी मिलने के बाद वह बहुत डिप्रेशन में चला गया. इसी बीच वह अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली, जिसमें उसकी पत्नी ने आत्महत्या की थी. परिजनों के मुताबिक, दोनों का निकाह 9 जुलाई 2012 को हुआ था. दोनों के दो बच्चे बेटा फरहान अली (6) और बेटी फलक खातून (3) हैं.

ये भी पढ़ें- पहले की हत्या... फिर फेसबुक पर लिखा- 'हम दल नहीं खौफ बनाते हैं इसीलिए... कहलाते हैं'

वहीं पूरे मामले को लेकर गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.