गोपालगंज: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अपने बच्चे की हत्या की आशंका जता कर न्याय की मांग कर रहे दम्पति को गालियां दी जा रही है. साथ ही उन्हें थाने से भागने की हिदायत दी जा रही है और जान का खतरा बताने पर घर छोड़ जाने की सलाह भी दी जा रही है.
बच्चे की हत्या की आशंका
जिले के कटेया थाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चे की मृत्यु के बाद परिजन थाने में हत्या की आशंका जता कर इंसाफ मांगते नजर आ रहे हैं. लेकिन थाना अध्यक्ष उन्हें गंदी गालियां देकर थाने से भागने को कहता है.
यही नहीं जब परिजन ने मिल रही धमकी की बात कही तो पुलिस घर छोड़कर कहीं और चले जाने की भी सलाह देती है. वहीं इसके बाद इस परिवार की एक छोटी सी बच्ची का भी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह लोगों से हाथ जोड़कर अपने परिवार की रक्षा की गुहार लगा रही है.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7154462_1096_7154462_1589197792567.png)
पलायन करने को मजबूर परिवार
वीडियो में बच्ची कह रही है कि जिस तरह से मेरे भाई की हत्या कर दी गई, वैसे लोग हमें भी धमकी देते हैं कि तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. जिसके बाद पूरा परिवार पलायन करने को मजबूर है. वहीं ग्रामीण बच्चे की हत्या की जांच के लिए प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.