गोपालगंज: जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनका कहना था कि पहले रोड और नाला उसके बाद वोट की बात होगी. ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ चुनाव के वक्त गांव आते हैं और वादा करके चले जाते हैं. आजादी के 70 साल से भी ज्यादा बीतने के बाद भी ग्रामीण रोड और नाला से वंचित हैं.
वोट का बहिष्कार करने का फैसला
जिले के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने रोड और पुल के निर्माण को लेकर वोट का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. ग्रामीणों ने रोड और पुल के निमार्ण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और वर्तमान विधायक सुभाष सिंह पर आरोप भी लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षो से यहां का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है लेकिन हर चुनाव में वादा किया जाता है, लेकिन इस पंचायत के लोगो की समस्या पर चुनाव जीतने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
![villagers boycott vote for road and bridge construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:48:58:1602209938_bh-gop-01-pradrsanpkg-bhc10079_08102020130016_0810f_1602142216_134.png)