ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन विवाद सुलझाने गये CO पर ग्रामीणों ने किया हमला, 2 वाहन क्षतिग्रस्त - नालंदा सीओ पर हमला

नालंदा में जमीन विवाद सुलझाने गये सीओ पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.

Villagers attack on CO in nalanda
Villagers attack on CO in nalanda
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 12:52 PM IST

नालंदा: जिले में जमीनी विवाद सुलझाने गये सीओ और थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बृजपुर गांव की है. मौके पर डीएसपी और एसडीओ पहुंच गये हैं. घटना के बाद उपद्रवी को चिन्हित कर कार्रवाई में प्रशासन जुट गई है. फिलहाल पूरे गांव में तनाव व्याप्त है.

जमीन की घेराबंदी की कोशिश
बताया जाता है कि विगत कुछ दिनों से अतिक्रमणकारियों के द्वारा सरकारी जमीन की घेराबंदी की कोशिश की जा रही थी. जिसकी शिकायत पुलिस और अंचल अधिकारी को मिली थी. इसी मामले को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी मौके पर पहुंची. लेकिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और विरोध करना शुरू कर दिया.

Villagers attack on CO in nalanda
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

प्रशासन पर रोड़ेबाजी
घटना की सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी. इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घेराबंदी रोकने के लिए तैयार नहीं हुआ. प्रशासन और अंचल अधिकारी के समझाने के बावजूद जब ग्रामीण शांत नहीं हुए. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन पर रोड़े बाजी शुरू कर दी. जिससे वाहन का शीशा टूट गया.

जिसके बाद वरीय अधिकारियों को पूरे मामले की सूचना दी गई. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

नालंदा: जिले में जमीनी विवाद सुलझाने गये सीओ और थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बृजपुर गांव की है. मौके पर डीएसपी और एसडीओ पहुंच गये हैं. घटना के बाद उपद्रवी को चिन्हित कर कार्रवाई में प्रशासन जुट गई है. फिलहाल पूरे गांव में तनाव व्याप्त है.

जमीन की घेराबंदी की कोशिश
बताया जाता है कि विगत कुछ दिनों से अतिक्रमणकारियों के द्वारा सरकारी जमीन की घेराबंदी की कोशिश की जा रही थी. जिसकी शिकायत पुलिस और अंचल अधिकारी को मिली थी. इसी मामले को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी मौके पर पहुंची. लेकिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और विरोध करना शुरू कर दिया.

Villagers attack on CO in nalanda
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

प्रशासन पर रोड़ेबाजी
घटना की सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी. इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घेराबंदी रोकने के लिए तैयार नहीं हुआ. प्रशासन और अंचल अधिकारी के समझाने के बावजूद जब ग्रामीण शांत नहीं हुए. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन पर रोड़े बाजी शुरू कर दी. जिससे वाहन का शीशा टूट गया.

जिसके बाद वरीय अधिकारियों को पूरे मामले की सूचना दी गई. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.