गोपालगंजः बिहार में शादी-विवाह, बर्थडे सहित अन्य समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में हथियार लहराने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला गोपालगंज का है जहां एक बार गर्ल के साथ कुछ युवकों का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral of waving pistol In Gopalganj) हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लेकर ठुमका लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रंगदारी का यह वीडियो देख हिल जाएंगे.. CM नीतीश के नालंदा में खुलेआम हथियार के साथ घूम रहे अपराधी
दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो शहर के बंजारी मोड़ स्थित एक टायर दुकान की है. जैसा की वीडियो में भी दिख रहा है कि नर्तकी के साथ ठुमके लगा रहे युवकों के पीछे टायर दिख रहा है. इनमें से एक युवक के हाथ में तमंचा है, जिसे वो लहरा रहा है. भोजपुरी धुन पर और लोग भी मजे ले रहे हैं. कई युवा धूम्रपान करते भी नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके
इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इसकी जिम्मेदारी नगर थाना इंस्पेक्टर ललन कुमार को दिया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि फेसबुक सहित अन्य माध्यमों से वीडियो उनके पास भी पहुंचा है. जिसके बाद छानबीन की जा रही है. तमंचा लहराने वाले युवक की पहचान कर ली गई है.
एसडीपीओ ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो पिछले 17 सितम्बर का है. जन्मदिन के मौके पर टायर के दुकान में डांस किया गया और देसी कट्टा लहराया गया. आरोपी युवक का नाम गोलू कुमार है. वह नगर थाना के बनजारी गांव का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP