ETV Bharat / state

गोपालगंज : महिला से थानेदार का 'माल पानी' मांगने का वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई - Etv Bharat News

गोपालगंज में माधोपुर ओपी के थानेदार का एक वीडियो सोशल (Madhopur Thanedar video viral) मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थानेदार महिला से माल पानी (पैसे) का डिमांड करते दिख रहा है. वायरल हो रहे वीडियो के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

विडियो हुआ वायरल
विडियो हुआ वायरल
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 3:32 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एक पुलिस पदाधिकारी का रिश्वत डिमांड करते हुए वीडियो वायरल (Gopalganj Police Video Viral) हो रहा है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र माधोपुर ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव के पास एक महिला जमीन मामले को लेकर न्याय की आस में पहुंची थी, लेकिन न्याय देने के बदले थानेदार द्वारा महिला से पैसे की डिमांड किया गया. जिसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें : दरभंगा में पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

गोपालगंज में वीडियो वायरल

वायरल वीडियो तीन माह पुरानी : वायरल हो रहा वीडियो तीन माह पहले की बताई जा रही है. माधोपुर ओपी के बेलसंड गांव के निवासी अक्षय लाल साह की बेटी पूजा कुमारी की है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो बरौली थाना क्षेत्र माधोपुर ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव के पास एक महिला जमीन मामले को लेकर न्याय की आस में पहुंची थी, लेकिन न्याय देने के बदले थानेदार द्वारा महिला से पैसे की डिमांड किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

माल पानी दोगी तभी न काम होगा : वायरल वीडियो में महिला अपने पिता के जमीन पर अपना हिस्सा लेने के बारे में थानेदार से बात कर रही है. महिला द्वारा थानेदार से कहा कि मुझे क्या करना होगा तब थानेदार द्वारा कहा की माल पानी दोगी तभी न काम हो पायेगा. जिसपर पूजा कुमारी ने कहा कि आप खाली माल पानी के ही बात करतें हैं. माल पानी देने से काम हो जायेगा?. तब उसने कहा कि जमीन के मामले में मंगनी में फरिया जायेगा? कोई क्रिमिनल केस है क्या.

पिता के सम्पति में हिस्से को लेकर दी थी आवेदन: वायरल हो रही वीडियो के संबंध में ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव बताया कि यह मामला तीन माह पहले का है. बेलसंड गांव निवासी स्व अक्षय लाल साह के बेटी पूजा कुमारी आई थी. वह अपने पिता के सम्पति में हिस्से को लेकर आवेदन दी थीं, लेकिन मैंने खुद के लिए पैसे नही मांगा था बल्कि उससे उसके भाईयो को देने की बात कही थी.

"वायरल हो रही वीडियो की जांच के लिए सदर एसडीपीओ को जिम्मेवारी दो गई है. जांच के बाद मामले में दोषी पाएं जाने पर कार्यवाई की जाएगी." -आनंद कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें : 'दारोगा जी चोरी हो गई..' गाने पर बार बालाओं ने जमकर लगाया ठुमका, दारोगा ने उठाया लुत्फ

नोट- वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एक पुलिस पदाधिकारी का रिश्वत डिमांड करते हुए वीडियो वायरल (Gopalganj Police Video Viral) हो रहा है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र माधोपुर ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव के पास एक महिला जमीन मामले को लेकर न्याय की आस में पहुंची थी, लेकिन न्याय देने के बदले थानेदार द्वारा महिला से पैसे की डिमांड किया गया. जिसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें : दरभंगा में पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

गोपालगंज में वीडियो वायरल

वायरल वीडियो तीन माह पुरानी : वायरल हो रहा वीडियो तीन माह पहले की बताई जा रही है. माधोपुर ओपी के बेलसंड गांव के निवासी अक्षय लाल साह की बेटी पूजा कुमारी की है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो बरौली थाना क्षेत्र माधोपुर ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव के पास एक महिला जमीन मामले को लेकर न्याय की आस में पहुंची थी, लेकिन न्याय देने के बदले थानेदार द्वारा महिला से पैसे की डिमांड किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

माल पानी दोगी तभी न काम होगा : वायरल वीडियो में महिला अपने पिता के जमीन पर अपना हिस्सा लेने के बारे में थानेदार से बात कर रही है. महिला द्वारा थानेदार से कहा कि मुझे क्या करना होगा तब थानेदार द्वारा कहा की माल पानी दोगी तभी न काम हो पायेगा. जिसपर पूजा कुमारी ने कहा कि आप खाली माल पानी के ही बात करतें हैं. माल पानी देने से काम हो जायेगा?. तब उसने कहा कि जमीन के मामले में मंगनी में फरिया जायेगा? कोई क्रिमिनल केस है क्या.

पिता के सम्पति में हिस्से को लेकर दी थी आवेदन: वायरल हो रही वीडियो के संबंध में ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार यादव बताया कि यह मामला तीन माह पहले का है. बेलसंड गांव निवासी स्व अक्षय लाल साह के बेटी पूजा कुमारी आई थी. वह अपने पिता के सम्पति में हिस्से को लेकर आवेदन दी थीं, लेकिन मैंने खुद के लिए पैसे नही मांगा था बल्कि उससे उसके भाईयो को देने की बात कही थी.

"वायरल हो रही वीडियो की जांच के लिए सदर एसडीपीओ को जिम्मेवारी दो गई है. जांच के बाद मामले में दोषी पाएं जाने पर कार्यवाई की जाएगी." -आनंद कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें : 'दारोगा जी चोरी हो गई..' गाने पर बार बालाओं ने जमकर लगाया ठुमका, दारोगा ने उठाया लुत्फ

नोट- वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.