गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल (Video of pistol waving in Gopalganj goes viral) हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में हथियार और कार की स्टीयरिंग पकड़े भोजपुरी गाने की धुन पर झूम रहा है. फिलहाल, वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- सोचिए! पिस्टल लोड हो और गलती से ट्रिगर दब जाय तो क्या होगा?
कार में पिस्टल लहरा रहा युवक: जिले में वायरल हो रहे वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि कार ड्राइव करते हुए और हाथ में हथियार लिए युवक कटेया थाना क्षेत्र (Kateya Police Station area) के समदास बगही गांव निवासी पवन मिश्र बताया जाता है जो कार ड्राइव करते हुए हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गानों की धुन पर झूम रहा है. वहीं कार में सवार उसका साथी इसका वीडियो बना रहा है. हालांकि, इस संदर्भ में अभी यह बात सामने नहीं आई है कि यह वीडियो कब का है.
''कटेया थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है. जिसमे एक वाहन में हथियार रखा हुआ है. करीब एक से डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो कटेया थानाध्यक्ष को जांच के लिए भेजा गया है. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति व हथियार की जांच की जा रही है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.''- आनंद कुमार, एसपी
दरअसल, हर्ष फायरिंग व हथियार लहराने पर भले ही सरकार ने रोक लगा दी है, लेकिन गोपालगंज में शादी समारोह हो या फिर खुलेआम हथियार लहराने का मामला आए दिन ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया के लिए सुर्खियां बनी रहती हैं, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की बात करती है, लेकिन एक गुत्थी सुलझती नहीं है कि तभी दूसरा वायरल वीडियो सामने आ जाता है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP