ETV Bharat / state

लॉकडाउन Effect: नहीं पहुंच रहे व्यापारी, तैयार सब्जियां नदी में फेंकने को मजबूर हैं किसान - bihar lockdown news

एक महिला किसान का दर्द छलक पड़ा और रोकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये कर्ज लेकर खेती की. अब जब खेत में लौकी तैयार हो गई है, तो बिक नहीं पा रही है.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 3:57 PM IST

गोपालगंजः कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिससे कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. जिले के सब्जी किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. लाखों रुपये की लागत से की गई खेती जब तैयार हुई, तब उन्हें लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में किसान अपनी सब्जियों को नदी में फेंकने पर मजबूर हो गए हैं.

gopalganj
चिंतित किसान

लाखों रुपये लगाकर की सब्जी की खेती
गोपालगंज जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर दियारा इलाके के अधिकांश किसान गंडक नदी के किनारे बड़े पैमाने पर लौकी, खीरा और करैला की खेती करते हैं. किसान यहां लाखों रुपये लगाकर सब्जी की खेती से अपनी जीविका चलाते हैं. यहां की लौकी अन्य जिलों में भी सप्लाई की जाती है.

gopalganj
तैयार सब्जियां तोड़ते किसान

गंडक नदी में फेंकनी पड़ रही सब्जियां
एक किसान ने बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यापारी नहीं आ रहे हैं और न ही गाड़ी चल रही है. करैला, खीरा, लौकी समेत कई सब्जियां नहीं बिकने के कारण खराब हो रही हैं, जिससे सब्जियों को मजबूरन गंडक नदी में फेंकना पड़ रहा है. सब्जियां खेत में खराब हो उससे अच्छा है कि नदी के जीव-जंतु और मछलियां इसे खा लें.

gopalganj
नदी में सब्जी फेंकता किसान

नहीं बिक पा रही लौकी
वहीं, एक महिला किसान राजेश्वरी का दर्द छलक पड़ा और रोकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये कर्ज लेकर खेती की. अब जब खेत में लौकी तैयार हो गई है, तो बिक नहीं पा रही है.

लॉकडाउन Effect

परिवार के भरण पोषण और कर्ज की चिंता
बड़े-बड़े व्यापारी यहां लौकी की खरीदारी करने आते हैं, लेकिन मौजूदा हालात के कारण व्यापारी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे तैयार लौकी खेत में ही खराब होने लगे हैं. अब ऐसे में इन किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों ने कर्ज लेकर फसल लगाए थे. अब सब्जियों के सड़ने से ये तैयार फसल को भी फेंकने को मजबूर हैं. ऐसे में किसानों को अब परिवार के भरण पोषण और कर्ज चुकता करने की चिंता सताने लगी है.

गोपालगंजः कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिससे कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. जिले के सब्जी किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. लाखों रुपये की लागत से की गई खेती जब तैयार हुई, तब उन्हें लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में किसान अपनी सब्जियों को नदी में फेंकने पर मजबूर हो गए हैं.

gopalganj
चिंतित किसान

लाखों रुपये लगाकर की सब्जी की खेती
गोपालगंज जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर दियारा इलाके के अधिकांश किसान गंडक नदी के किनारे बड़े पैमाने पर लौकी, खीरा और करैला की खेती करते हैं. किसान यहां लाखों रुपये लगाकर सब्जी की खेती से अपनी जीविका चलाते हैं. यहां की लौकी अन्य जिलों में भी सप्लाई की जाती है.

gopalganj
तैयार सब्जियां तोड़ते किसान

गंडक नदी में फेंकनी पड़ रही सब्जियां
एक किसान ने बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यापारी नहीं आ रहे हैं और न ही गाड़ी चल रही है. करैला, खीरा, लौकी समेत कई सब्जियां नहीं बिकने के कारण खराब हो रही हैं, जिससे सब्जियों को मजबूरन गंडक नदी में फेंकना पड़ रहा है. सब्जियां खेत में खराब हो उससे अच्छा है कि नदी के जीव-जंतु और मछलियां इसे खा लें.

gopalganj
नदी में सब्जी फेंकता किसान

नहीं बिक पा रही लौकी
वहीं, एक महिला किसान राजेश्वरी का दर्द छलक पड़ा और रोकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये कर्ज लेकर खेती की. अब जब खेत में लौकी तैयार हो गई है, तो बिक नहीं पा रही है.

लॉकडाउन Effect

परिवार के भरण पोषण और कर्ज की चिंता
बड़े-बड़े व्यापारी यहां लौकी की खरीदारी करने आते हैं, लेकिन मौजूदा हालात के कारण व्यापारी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे तैयार लौकी खेत में ही खराब होने लगे हैं. अब ऐसे में इन किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों ने कर्ज लेकर फसल लगाए थे. अब सब्जियों के सड़ने से ये तैयार फसल को भी फेंकने को मजबूर हैं. ऐसे में किसानों को अब परिवार के भरण पोषण और कर्ज चुकता करने की चिंता सताने लगी है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.