ETV Bharat / state

गोपालगंज सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, जमकर की तोड़फोड़ - Gopalganj Sadar Hospital

गोपालगंज में पेट दर्द होने के बाद इलाज कराने अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. सूचना मिलने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज सदर अस्पताल में हंगामा
गोपालगंज सदर अस्पताल में हंगामा
author img

By

Published : May 8, 2022, 1:01 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब एक मरीज की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. गुस्साए परिजनों ने हॉस्पीटल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई. मृतक के परिजनों ने अस्पातल में सुरक्षाकर्मियों से भी उलझ गये. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस को बुलानी पड़ी, तब जाकर मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

सदर अस्पताल में बुजुर्ग की मौत: बताया जा रहा है कि गोपालगंज के मांझागढ़ थाना के डोमाहाता गांव निवसी एक बुजुर्ग शिव रतन मांझी को पेट दर्द की समस्या हुई. परिजनों द्वारा पेट में गैस की समस्या को लेकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां तीन घंटे बाद डॉक्टर द्वारा इलाज शुरू हुआ और इसके बाद इंजेक्शन देने के कुछ समय बाद ही मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने वृद्ध को सुई दी और सुई लगते ही उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने किया हंगामा: मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इधर घटना के दौरान इमरजेंसी वार्ड छोड़कर डॉक्टर और कर्मी भाग गये. सदर अस्पताल में हंगामे की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना के इंस्पेक्टर ललन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को शांत कराया. इंस्पेक्टर ने प्राथमिकी के लिए मृतक के मरीज के परिजनों से लिखित शिकायत करने की बात कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब एक मरीज की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. गुस्साए परिजनों ने हॉस्पीटल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई. मृतक के परिजनों ने अस्पातल में सुरक्षाकर्मियों से भी उलझ गये. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस को बुलानी पड़ी, तब जाकर मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

सदर अस्पताल में बुजुर्ग की मौत: बताया जा रहा है कि गोपालगंज के मांझागढ़ थाना के डोमाहाता गांव निवसी एक बुजुर्ग शिव रतन मांझी को पेट दर्द की समस्या हुई. परिजनों द्वारा पेट में गैस की समस्या को लेकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां तीन घंटे बाद डॉक्टर द्वारा इलाज शुरू हुआ और इसके बाद इंजेक्शन देने के कुछ समय बाद ही मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने वृद्ध को सुई दी और सुई लगते ही उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने किया हंगामा: मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इधर घटना के दौरान इमरजेंसी वार्ड छोड़कर डॉक्टर और कर्मी भाग गये. सदर अस्पताल में हंगामे की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना के इंस्पेक्टर ललन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को शांत कराया. इंस्पेक्टर ने प्राथमिकी के लिए मृतक के मरीज के परिजनों से लिखित शिकायत करने की बात कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.