गोपालगंज: जिले में दबंगों ने महादलित परिवार के घर में आग लगा दी. मामला थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है. महादलित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव के एक दबंग परिवार से लंबे अरसे से जमीन का विवाद चल रहा था. जिसे लेकर पंचयत करने की बात पर कहा सुनी हो गयी. जिसके बाद गांव के दबंग परिवार ने उनके कच्चे मकान में आग लगा दी.
जमीनी विवाद में चली गोली
महादलितों ने बताया कि रविवार को एक पक्ष ने जमीनी विवाद को लेकर पंचायत बुलानी चाही, जिसे दूसरे पक्ष ने मानने से साफ इंकार कर दिया. वहीं, महादलित परिवार के महिलाओं ने दबंगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन्हें जबड़न उनके घर में काम करने को भी कह रहे थे. जिसे उनलोगों ने साफ मना कर दिया. दोनों पक्षों में बहस इतनी आगे बढ़ गयी कि दबंग परिवार के लोग महादलितों के ऊपर धारदार हथियार व गोली-बंदूक के साथ धावा बोल दिया. जिसमें महादलित परिवार के सूरत राम, अलगू राम, चंदा देवी, आशा देवी सहित आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए.
वहीं, घायल चंदा देवी ने बताया कि वे लोग हथियारों के साथ आए थे. अनगिनत फायरिंग कर रहे थे. उनकी हत्या की नियत से उन्हें गोलीमार दी. फिलहाल सभी घायलों का सदर अस्पताल गोपालगंज में इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मामला दर्ज कर धरपकड़ तेज कर दी है.