गोपालगंजः जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी में यूपी पुलिस ने एक युवक के घर पर धोखाधड़ी का नोटिस चस्पा किया है. युवक पर एक लाख 40 हजार रुपये करने का आरोप है. पुलिस ने कहा कि अगर आरोपी ने समर्पण नही किया तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
विदेश भेजने के नाम पर लिया था पैसा
जानकारी के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी निवासी सुजीत कुमार सिंह ने पासपोर्ट बनाने के नाम पर पैसा लिया था. वह तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के रोजसद्दीन से विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट और एक लाख 40 हजार रुपये लिए थे. लेकिन, रोजसद्दीन को विदेश नहीं भेजा.
आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दी गयी है. अगर वह न्यायालय में हाजिर नहीं होता तो आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. -इंद्रभूषण कुमार, एसआई
ये भी पढ़ें- होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले 17 करदाताओं की निगम करेगा संपत्ति जब्त, भेजा नोटिस
न्यायालय ने जारी किया गैर जमानती वारंट
इस मामले में पीडि़त ने सुजीत कुमार सिंह के खिलाफ 2019 में घुघली थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यूपी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कई बार लुहसी गांव में छापेमारी की लेकिन हर बार आरोपी पुलिस के हाथों से बच गया. जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी के गैर जमानती वारंट जारी किया है. वारंट जारी होने पर महाराजगंज पुलिस लुहसी पहुंचकर आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा की.