गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले मे दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की हत्या (Two Women Murdered in Gopalganj) कर दी गई. पहला मामला जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के किशुनदेव छापर गांव की है. जमीन विवाद में महिला की हत्या पीट-पीटकरकर दी गई. दूसरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गमहारी गांव की है. जहां अज्ञात युवती का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. युवती की उम्र 26 वर्षीय के करीब बतायी जा रही है. इस मामले में एफएसएल की टीम जांच कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बिहार तैयार, प्रखंड तक चलेगा टीका अभियान
जमीन विवाद में हत्या के मामले में सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतिका का नाम सोना देवी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति अनिल यादव का पड़ोसी अजित यादव के साथ 6 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. अनिल यादव ने बताया कि मैंने पूर्व में छत का ढलाई करवाया था. इसी बीच आरोपी ढलाई को तोड़ने लगे. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कैसे बचाएं कोरोना की तीसरी लहर से ...डॉक्टर से जानिए
हमले में चार लोग घायल हो गए. इस घटना में अनिल यादव के पुत्र अजय यादव, पत्नी सोना देवी और बहन बिंदा देवी जख्मी हो गई. सोना देवी की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. सोना देवी ने गोरखपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.
वहीं गन्ने के खेत से बरामद अज्ञात युवती के शव के मामले में गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. उसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है. फिलहाल एफएसएल की टीम जांच कर रही है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई है.
मिला जानकारी के अनुसार ग्रामीण शौच के लिए गए हुए थे. इसी बीच ग्रामीणो की नजर शव पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बैकुंठपुर थाना को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बैकुंठपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसकी पहचान और जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों की ओर से युवती के साथ गलत होने की आशंका जाहिर की जा रही है. बता दें कि महिला का एक हाथ भी गायब है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP