गोपालगंज: जिले के मांझा थाना अंतर्गत परशुराम पुर कर्बला सड़क से दो जाली नोट के तस्करों को ढाई लाख का जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जिले के मांझा थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोटों के कारोबार से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक मांझा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि जाली नोट के कारोबार से जुड़े कुछ तस्कर नोटों की खपाने के लिए मांझा थाने की तरफ आ रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने दल बल के साथ परशुराम पुर कर्बला के पास मुख्य सड़क पर कार्रवाई करते हुए ढाई लाख की नकली नोटों के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया.
एक तस्कर मौके से फरार
इस मामले में एक तस्कर भागने में सफल रहा. इनके पास से एक बाइक भी जप्त किया गया है. वहीं गिरफ्तार बदमाशो में रूस्तम अली एवम मोहमद सद्दाम शामिल है, जबकि एक सोनू खा भागने में सफल रहा. सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि मांझा थाना अध्यक्ष द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है, जिसमें जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.