ETV Bharat / state

गोपालगंज में एक किलो नेपाली चरस और पिस्टल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 2:20 PM IST

लूट और गोलीबारी कांड में गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार, मादक पदार्थ सहित कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बरामद लूट की सामग्र के साथ पुलिस अधिकारी
बरामद लूट की सामग्र के साथ पुलिस अधिकारी

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले (Gopalganj) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल श्रीपुर ओपी अंतर्गत बाबा भूतनाथ कॉलेज के पास गदहा गांव निवासी बिटटू कुमार राम पर चाकू से हमला कर अपराधियों ने बीते दिनों बीस हजार रुपये लूट लिया था. घटना के बाद पीड़ित ने श्रीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की.

इसे भी पढ़े-पटना: अवैध संबंध में डॉक्टर के इशारे पर अपराधियों ने जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली

छापेमारी के दौरान पुलिस को आते देख दोनों आरोपी बाइक से भागने लगे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर बथुआ बाजार के बाबा भूतनाथ कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गये. जिसमें दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गई एक चाकू एवं एक किलो चरस शामिल है. चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य तीन लाख आंका गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से जो बाइक बरामद हुआ है, उसका उपयोग लूट कांड में इनके द्वारा किया गया था.

डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार टुन्ना साई का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इसके मुख्य सहयोगी जफर इमाम को भी इनके साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ जिले के अलावा बाहर भी मामलों की पड़ताल की जा रही है. डीएसपी ने आगे कहा कि इनकी गिरफ्तारी से आपराधिक मामलों में कमी आएगी.

नोट- अगर आप कहीं पर क्राइम होता देख रहे हैं या होने की आशंका है तो आप 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सुचित कर सकते हैं.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले (Gopalganj) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल श्रीपुर ओपी अंतर्गत बाबा भूतनाथ कॉलेज के पास गदहा गांव निवासी बिटटू कुमार राम पर चाकू से हमला कर अपराधियों ने बीते दिनों बीस हजार रुपये लूट लिया था. घटना के बाद पीड़ित ने श्रीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की.

इसे भी पढ़े-पटना: अवैध संबंध में डॉक्टर के इशारे पर अपराधियों ने जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली

छापेमारी के दौरान पुलिस को आते देख दोनों आरोपी बाइक से भागने लगे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर बथुआ बाजार के बाबा भूतनाथ कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गये. जिसमें दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गई एक चाकू एवं एक किलो चरस शामिल है. चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य तीन लाख आंका गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से जो बाइक बरामद हुआ है, उसका उपयोग लूट कांड में इनके द्वारा किया गया था.

डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार टुन्ना साई का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इसके मुख्य सहयोगी जफर इमाम को भी इनके साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ जिले के अलावा बाहर भी मामलों की पड़ताल की जा रही है. डीएसपी ने आगे कहा कि इनकी गिरफ्तारी से आपराधिक मामलों में कमी आएगी.

नोट- अगर आप कहीं पर क्राइम होता देख रहे हैं या होने की आशंका है तो आप 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सुचित कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 18, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.