गोपालगंजः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद पुलिस आए दिन भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद करती है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. यहां बघउच गांव के पास स्थित पुल से शराब तस्कर का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की टीम की वाहन टकरा गई. घटना में ड्राईवर और जवान घायल हो गए.
अनियंत्रित होकर टकराया वाहन
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम यूपी से आने वाली वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक और कार को देखकर रुकने का इशारा किया. इसपर शराब तस्कर वाहन की रफ्तार बढ़ा कर भागने लगा. उत्पाद विभाग की टीम ने तस्कर को पकड़ने के लिए पीछा किया तो एनएच 27 के बघौच पुल पर विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया. इसमें एक चालक समेत एक जवान घायल हो गए.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1541 लोगों की मौत
खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक हरिशंकर और जवान संतोष यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. इस घटना के बाद शराब तस्कर के वाहन की पहचान के लिए सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके पहले भी शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी और जवान घायल हो चुके हैं.