गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित एक इंजीनियरिंग वर्क्स शॉप पर बुधवार को ट्रैक्टर की मरमती का काम चल रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में मिस्त्री समेत दो लोग झूलस गए, जिसमें मिस्त्री की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. वहीं मौके पर मौजूद लोगो ने गंभीर स्थिति में झुलसे मिस्त्री को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डाक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- Bihar Bomb Blast: डिब्बे में रखे बम को गुड़ समझकर तोड़ रही महिला धमाके में उड़ी
ट्रैक्टर ब्लास्ट में दो लोग झुलसे: झुलसे व्यक्तियों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव निवासी राम कृपाल यादव के बेटा संतोष यादव व सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुतलीपुर गांव निवासी जल्लील मियां का बेटा सलीम मियां शामिल है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता हैं की नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित एक इंजियरिंग वार्कशॉप में ट्रैक्टर मिस्त्री संतोष यादव बिगड़ी हुई ट्रैक्टर को खोल कर उसे मरमत कर रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर के पार्ट्स में अचानक ब्लास्ट हो गया.
दो लोग झुलसे, एक की स्थिति गंभीर: ब्लॉस्ट होते ही मौके पर अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद मिस्त्री संतोष यादव इस हादसे का शिकार होकर बुरी तरह झुलस गए जबकि उसके साथ काम कर रहे सलीम मियां भी इस हादसे में मामूली रूप से झुलस गए हैं. हालांकि सलीम की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, जबकि संतोष की स्थिति काफी गंभीर है. पूरे मामले की पुलिस भी जांच में जुट गई है.