गोपालगंज: थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में एक पक्ष ने इस बाबत बताया कि कूड़ा फेंकने के कारण नामजदों द्वारा उन्हें गाली गलौज किया गया. जब इस बात का उन्होंने विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. महिला ने कहा कि जब उनके पति धनंजय सिंह बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. वहीं, दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि उक्त महिला ने उनके घर का जबरन दरवाजा खुलवाया. महिला और उसके परिजन घर में घुसकर मारपीट करने लगे. वहीं, राकेश सिंह(दूसरा पक्ष) ने कहा कि महिला और उसके परिजन घर में रखे सामानों को भी लूट लिया.
इस मारपीट में कुल 7 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है. वहीं, स्थानीय थाना में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.