गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में 23 लाख रुपए के साथ शराबी गिरफ्तार (two drunkards arrested in gopalganj) किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई वाहन जांच के दौरान की, जहां स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों के पास से जहां 23 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए 2 लोगों में शराब पीने की पुष्टि भी हुई है. फुलवरिया ने युवक से बरामद नकद को जब्त करते हुए पूछताछ कर रही है. हलांकि अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime: कारोबारी की गोली मारकर हत्या पर बवाल, बोले लोग- पुलिस सिर्फ अवैध बालू से वसूली में लगी
22 लाख 90 हजार रुपए बरामदः कार्रवाई के बारे में फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने पुष्टि की. बताया कि थाना के द्वारा रोज पेट्रोलिंग से वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो की जांच की गई. स्कॉर्पियो की सीट के नीचे 22 लाख 90 हजार रुपए छिपा कर रखे गए थे. पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों में एक व्यक्ति का नाम राजेश तिवारी है व दूसरा का नाम बाल्मीकि कुमार है.
पूछताछ की जा रहीः पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी राइस मिल का संचालन करता है. बहरहाल बरामद किए पैसे को गिनने के लिए थाना के सभी स्टाफ को कई घंटो तक मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से भारी मात्रा में कैश बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पैसे की बरामदगी की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है.
"वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया है. तलाशी लेने पर शराबी के पास से 22 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस दोनों शराब से पूछताछ कर रही है." -अब्दुल मजीद, फुलवरिया थानाध्यक्ष