गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले (Gopalganj) के नगर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में खलल डालने और अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल व कारतूस भी बरामद कर लिया है. एसडीपीओ संजीव कुमार (SDPO Sanjeev Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: बाइक और कार में भीषण टक्कर, दो लोगों की हुई मौत
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर पूरे जिले में विभिन्न जगह छापेमारी कर चुनाव में खलल डालने वालों व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. एसपी को गुप्त सूचना मिली कि पंचायत चुनाव में खलल डालने और अपराध की योजना बनाने के लिए कुछ अपराधी मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में एकत्रित हुए हैं.
सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम मांझा गढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित कर छापेमारी की गई. इस दौरान दो अपराधी राहुल सिंह और शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, सात कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में मानवता शर्मसार, नाले में मिला नवजात का शव
ये भी पढ़ें- गोपालगंज की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, राज्य स्तरीय पारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड